Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ashish Nehra T20 Coach: राहुल द्रविड़ से बेहतर कोच क्यों साबित होंगे आशीष नेहरा, 3 प्वाइंट्स में समझ आ जाएगी पूरी बात

Ashish Nehra-Rahul Dravid T20 Coach: भारत की टी20 टीम के लिए राहुल द्रविड़ की जगह आशीष नेहरा को कोच बनाने की मांग हो रही है. जानिए यह कितना सही होगा.

Ashish Nehra T20 Coach: राहुल द्रविड़ से बेहतर कोच क्यों साबित होंगे आशीष नेहरा, 3 प्वाइंट्स में समझ आ जाएगी पूरी बात

Ashish Nehra better T20 Coach for team india than Rahul Dravid

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप... भारतीय टीम का आईसीसी के बड़े टी20 टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन पिछले कुछ समय में काफी खराब रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया जिस तरह से इंग्लैंड हारी है, उसके बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को हटाए जाने की मांग हो रही है. रोहित की कप्तानी और द्रविड़ की कोचिंग दोनों पर ही गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटरों से लेकर फैंस तक राहुल द्रविड़ को टीम के इस हाल के लिए जिम्मेदार मानते हैं. लोगों का कहना है कि राहुल द्रविड़ ने जो टीम बनाई है वो कहीं से भी सही नहीं है और खुद राहुल को टी20 क्रिकेट का कितना ही एक्सपीरियंस है.

राहुल के टी20 फॉर्मेट में कोच बने रहने पर भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी सवाल खड़े किए हैं और साथ ही राहुल की जगह किसे टीम का कोच होना चाहिए ये भी बताया है. भज्जी की माने तो टी20 क्रिकेट में राहुल द्रविड़ को नहीं बल्कि आशीष नेहरा को टीम का कोच होना चाहिए. आइए तीन प्वाइंट्स में समझते हैं क्यों आखिर आशीष नेहरा टी20 में साबित होंगे ज्यादा असरदार...

ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने, बारिश की भेंट न चढ़ जाए पहला वनडे?  

1. जिसने टी20 क्रिकेट ज्यादा खेला हो

टी20 क्रिकेट में राहुल द्रविड़ और आशीष नेहरा की तुलना की जाए तो नेहरा ने द्रविड़ से ज्यादा इस फॉर्मेट खेला है. साथ ही साथ नेहरा तीन-चार पहले तक भी टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा भी रहे थे. जब कि द्रविड़ इस फॉर्मेट में उनसे पीछे है. खुद हरभजन सिंह ने भी ये बात मानी है और कहा है कि टी20 फॉर्मेट में कोचिंग उसे देनी चाहिए जिसने इस खेल को हाल फिलहाल में खेला हो. मैं ये नहीं कह रहा कि राहुल द्रविड़ को हटा दो लेकिन नेहरा, राहुल के साथ काम कर सकते हैं और 2024 के लिए एक बेहतर टीम खड़ी कर सकते हैं.

2. आईपीएल में नेहरा दिखा चुके हैं अपनी क्षमता

आईपीएल 2022 में आशीष नेहरा खुद को साबित भी कर चुके हैं और गुजरात टाइटंस को जिताने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. गुजरात टाइटंस का ये डेब्यू सीजन था और डेब्यू में ही वो चैंपियन बनी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम के कोच नेहरा ने युवा खिलाड़ियों और सीनियर्स के बीच अच्छा तालमेल बैठाया था. 

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैच फ्री में देखना है? यहां है काम की जानकारी 

3. हार्दिक के साथ हिट तो द्रविड़ के साथ फिट बैठेंगे नेहरा

आशीष नेहरा में एक खास बात और भी है, जो कि फिलहाल किसी और पूर्व खिलाड़ी में नजर नहीं आती और वो है उनका किसी भी हालात में फिट हो जाना. रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को टी20 सीरीज जिताई. हार्दिक ने टीम की अच्छी कप्तानी की. हार्दिक इससे पहले आशीष नेहरा के साथ कप्तान और कोच वाली भूमिका में रह चुके हैं और दोनों की जोड़ी आईपीएल में हिट साबित हुई थी. वहीं नेहरा और राहुल द्रविड़ ने भी एक साथ काफी क्रिकेट खेला है. ऐसे में आशीष नेहरा को अगर टी20 फॉर्मेट का कोच बनाया जाता है तो उन्हें टीम के साथ-साथ राहुल द्रविड़ की भी बातें समझने में ज्यादा मुश्किलें नहीं होंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement