Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

CWG 2022 Day 4 Live Updates: लॉन बॉल में मेडल हुआ पक्का, हॉकी में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच रहा ड्रॉ

CWG 2022 Day 4 Live Score: लॉन बॉल की टीम ने भारत के लिए सेमीफाइनल में जीत दर्ज तक मेडल पक्का कर दिया है. इसके साथ ही जूडो में सुशीला देवी ने भी मेडल पक्का कर लिया है.

CWG 2022 Day 4 Live Updates: लॉन बॉल में मेडल हुआ पक्का, हॉकी में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच रहा ड्रॉ
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा नजर आ रहा है. आज गेम्स का चौथा दिन है और आज भी भारत के कई एथलीट्स ने देश के लिए मेडल पक्का किया. CWG 2022 में भारत को सबसे अधिक मेडल वेटिलिफ्टिंग में मिले हैं और यही वजह है कि आज भी वेटलिफ्टिंग से एक और मेडल आने की बड़ी संभावना थी. लेकिन पुरुष वर्ग में अजय सिंह 81 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में मेडल लाने से चूक गए. अब नजरें हरजिंदर कौर पर टिकीं हैं. हरजिंदर महिला वर्ग में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. इसके अलावा बैडमिंटन से भी उम्मीदें हैं. लॉन बॉन में भारतीय महिला टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर पदक पक्का कर लिया है. हालांकि हॉकी में भारत और इंग्लैंड का मैच ड्रॉ रहा.

Live Updates:

- हॉकी में इंग्लैंड और भारत का मैच अंत तक फंसा रहा और आखिर में ड्रॉ के साथ खत्म हुआ. चौथे क्वार्टर की शुरुआत होते ही अगले ही मिनट में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर भारत को 4-1 से आगे कर दिया. अगले मिनट में इंग्लैंड ने वापसी की और निकोलस बैंडूरक ने गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया. फिलिट रोपर ने 50वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-4 कर दिया. 51वें मिनट गुरजंत को 9 मिनट के लिए ससपेंशन मिली. उसके बाद निकोलस ने एक और गोल कर स्कोर बारबर कर दिया.

- बॉक्सिंग में मोहम्मद हुसमुद्दीन क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के बॉक्सर को 5-0 से मात दी है. जब कि अमित पंघाल भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. बॉक्सिंग में भारत के लिए आज का दिन खास रहा है.

- जूडो में सुशीला देवी ने भी मेडल पक्का कर लिया है. उन्होंने सेमीफाइनल में मॉरिशियस की प्रिससिला मोरांड को मात दी है.

- क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में अजय सिंह 180Kg का वजन नहीं उठा पाए और इसी के साथ एक और पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई.

- क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में अजय सिंह ने 176Kg भार उठाया.

- क्लीन एंड जर्क में भी अजय सिंह ने की बेहतरीन शुरुआत. पहले प्रयास में 172Kg भार उठाया.

- लॉन बॉल में भारत ने पक्का किया मेडल

लॉन बॉल के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 16-13 से मात देकर मेडल पक्का कर लिया है. भारत ने शानदार वापसी करते हुए मैच का रुख ही पलटकर रख दिया. शुरू में 6-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी की और मैच जीत लिया.

- वेटलिफ्टिंग: अजय सिंह का स्नैच में जलवा

भारतीय वेटलिफ्टर अजय सिंह से आज पूरा देश मेडल की उम्मीद लगाए बैठा है. उन्होंने गेम शुरू होने के बाद स्नैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है और वो तीनों प्रयासों में सफल रहे. पहले प्रयास में उन्होंने 136Kg, दूसरे में 140Kg और तीसरे प्रयास में 143Kg भार उठाया है. 

- सुशीला देवी जूडो-क्वाटर फाइन (48KG) में उतरेंगी.

- ये है आज का शेड्यूल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement