Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Biggest White Diamond: नाशपाती के साइज का है यह हीरा, दुनिया में इससे बड़ा नहीं है दूसरा पीस

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जेनेवा में क्रिस्टी के आभूषण विभाग के प्रमुख मैक्स फॉसेट ने बताया कि यह पूरी तरह से नाशपाती के आकार का है.

Biggest White Diamond: नाशपाती के साइज का है यह हीरा, दुनिया में इससे बड़ा नहीं है दूसरा पीस
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दुनिया का सबसे बड़ा सफेद हीरा नीलाम हो गया है. यह नीलाम होने वाला अबतक का सबसे बड़ा हीरा है. इस हफ्ते जिनेवा में इस हीरो को बिक्री के लिए रखा गया. इस बिक्री में दो हीरे नीलाम होंगे, जिनका वजन 200 कैरेट से ज्यादा है. 

गोल्फ की गेंद के आकार का है "द रॉक" 

नीलामी के आयोजक ने कहा, सबसे बड़ा सफेद हीरा जिसका नाम "द रॉक" है बिक्री के लिए तैयार है. यह एक 228.31 कैरेट का नाशपाती के आकार का पत्थर है. यह मोटे तौर पर गोल्फ की गेंद के आकार का है. यह हीरा 18.6 मिलियन स्विस फ्रैंक यानी करीब 145 करोड़ रुपए में बिका.

यह भी पढ़ें: King Cobra Found In Andhra Pradesh 13 फुट के किंग कोबरा को हाथों से पकड़कर, सोशल मीडिया पर छाया यह शख्स 

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जेनेवा में क्रिस्टी के आभूषण विभाग के प्रमुख मैक्स फॉसेट ने बताया कि "यह पूरी तरह से नाशपाती के आकार का रूप है और ... नीलामी में बेचे जाने वाले सबसे दुर्लभ रत्नों में से एक है." महामारी प्रतिबंधों के खत्म होने से वीआईपी कार्यक्रमों की वापसी से हीरे की कीमतों में तेजी आई है.

दक्षिण अफ्रीका की खान से निकला है यह हीरा

दक्षिण अफ्रीका में खनन किया गया था. "द रॉक" को इसके पूर्व मालिक ने कार्टियर हार के रूप में पहना था. एक सफेद हीरे के लिए पिछला नीलामी रिकॉर्ड 163.41 कैरेट का रत्न था जिसे 2017 में बेचा गया था.

ये हीरा भी होगा नीलाम

क्रिस्टीज "द रेड क्रॉस डायमंड" नाम से 205.07 कैरेट के पीले, कुशन के आकार का पत्थर भी बेच रही है. नीलामी की आय का एक हिस्सा जिनेवा स्थित रेड क्रॉस (आईसीआरसी) की अंतर्राष्ट्रीय समिति को जाएगा. ICRC के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस बार बिक्री से होने वाली आय का एक हिस्सा संघर्ष से प्रभावित लोगों को स्वच्छ पानी लाने में जाएगा.

यह भी पढ़ें: Dance Floor पर महिला के साथ डांस को लेकर भिड़े दो युवक, लोग बोले- शादी याद रहेगी

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement