Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Viral News: आखिरकार मिल ही गया पैसों का पेड़, 1,700 साल पुराना है इसका इतिहास

पैसों से लदा यह पेड़ यूके में है. इस पर सालों से लोगों की आस्था है. इसकी हर डाल और तने पर सिक्के जड़े हुए हैं.

Viral News: आखिरकार मिल ही गया पैसों का पेड़, 1,700 साल पुराना है इसका इतिहास
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: जब भी आपने बचपन में कभी कोई फिजूल डिमांड की होगी तो घरवालों से यह बात जरूर सुनी होगी कि पैसे क्या पेड़ पर उगते हैं. उस वक्त तो यह बात यूं ही हवा हो गई होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहे हैं जिसमें सच में पैसे लगे होते हैं. यह पैसे तो असली होते हैं लेकिन यह नैचुरली नहीं उगते बल्कि लोग आकर इस पेड़ पर सिक्के चिपका देते हैं. यह पेड़ यूके के स्कॉटिश हाइलैंड पीक पर है और बुरी तरह पैसों से लदा हुआ है. 

पैसों से लदे इस पेड़ का इतिहास 1700 साल पुराना है. इसकी हर डाल और तने पर सिक्के जड़े हुए हैं. लोग दूर-दूर से इस पेड़ पर सिक्के चिपकाने आते हैं.  बताया जाता है कि इस पेड़ पर सिक्के चिपकाने से मन की इच्छा पूरी हो जाती है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि इस पेड़ पर भूत रहते हैं लेकिन इसकी सच्चाई कोई नहीं जानता. पर हां आस्था ऐसी है कि लोग सिक्के चिपकाने जरूर आते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: रसगुल्ले और देवी मां के मंदिर की वजह से 32 घंटे लेट हुई 74 ट्रेनें

कुछ लोग तो सिक्के चिपकाने आते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इस पेड़ को देखने के लिए आते हैं. यह पेड़ प्रेमी जोड़ों के बीच खासा पॉपुलर हैं. माना जाता है कि जो जोड़े इस साथ आकर इस पेड़ पर सिक्के चिपकाते हैं उनकी शादी में अड़चन नहीं आती.

यह भी पढ़ें: UP वालों ने तोड़ा बीयर पीने का रिकॉर्ड, एक महीने में बिकीं 7.56 करोड़ Beer Can

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement