Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Chile: मछुआरों के जाल में फंसी 16 फीट की 'शापित मछली', 11 साल पहले सामने आने पर मची थी भारी तबाही!

Viral News: यह मछली कुछ फिल्मों में दिखाए जाने वाले पुराने जीवों से मिलती-जुलती है. इसके अलावा इसे शापित भी माना जाता है. लोगों का कहना है कि यह मछली आसानी से देखने को नहीं मिलती है लेकिन अब जब यह सामने आई है तो चीली के आसपास के इलाकों में किसी अनहोनी के घटने की आशंका जताई जा रही है.

Chile: मछुआरों के जाल में फंसी 16 फीट की 'शापित मछली', 11 साल पहले सामने आने पर मची थी भारी तबाही!
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: यह दुनिया तरह-तरह के जीव जंतुओं से भरी पड़ी है. इनमें से कुछ को तो हम रोज देखते हैं तो वहीं कुछ जीव ऐसे भी हैं जो हमें कम ही देखने को मिलते हैं. हाल ही में दक्षिण अमेरिका के चिली में कुछ मछुआरों ने ऐसी ही एक बेहद अजीबोगरीब मछली को पकड़ा है जिसे देखने के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. लोगों को डर है कि अब जल्द ही उनके साथ कुछ बेहद बुरा होने वाला है. 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मछली कुछ फिल्मों में दिखाए जाने वाले पुराने जीवों से मिलती-जुलती है. इसके अलावा इसे शापित भी माना जाता है. लोगों का कहना है कि यह मछली आसानी से देखने को नहीं मिलती है लेकिन अब जब यह सामने आई है तो चीली के आसपास के इलाकों में किसी अनहोनी के घटने की आशंका जताई जा रही है.

इन सब खबरों के बीच मछली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों को क्रेन की मदद से मछली को पानी से बाहर निकालते हुए देखा जा रहा है.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मछली की लंबाई करीब 16 फीट है. इसे 'किंग ऑफ हेरिंग्स' के नाम से जाना जाता है. मछली चिल्ली के समुद्री तट के किनारे पाई गई है.  

यह भी पढ़ें- ऑफिस में रहना है तो मुस्कुराते रहें... नहीं तो लगेगा जुर्माना, यहां कर्मचारियों के लिए जारी हुआ आदेश 

जानकारी के अनुसार, कुछ मछुआरे आम मछलियों को पकड़ने के लिए गए थे. इस दौरान उनके जाल में यह बड़ी मछली फस गई. जाल के वजन को महसूस कर पहले तो मछुआरों को लगा कि उनके हाथों जैकपोट लगा है लेकिन जैसे ही धीरे-धीरे जाल को ऊपर खींचा गया, वहां मौजूद लोग उसमें फंसी 16 फीट की मछली को देखकर परेशान हो गए.

मछली के सामने आने के बाद वहां के लोगों के मन में एक अजीब सा डर है. उनका कहना है कि साल 2011 में जापान में भी ऐसी ही एक मछली को देखा गया था जिसके बाद फुकुशिमा में भयंकर भूकंप आया था. इस दौरान करीब 18 हजार लोगों की जाने गई थी. इसके अलावा उस वक्त वहां और भी ऐसी कई घटनाएं हुई जिसके बाद से मछली को शापित माना जाता है.

यह भी पढ़ें- Lalit Modi ने 11 साल पहले दिया था Sushmita Sen को ये स्पेशल गिफ्ट, सालों पुराना ट्वीट वायरल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement