Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Uddhav Thackeray के रास्ते पर बोरिस जॉनसन? मंत्रियों के इस्तीफे के बावजूद नहीं छोड़ रहे कुर्सी

Boris Johnson Ministers Resign: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सरकार के कई मंत्रियों के इस्तीफे के बवाजूद जॉनसन अभी कुर्सी छोड़ने के तैयार नहीं हैं.

Uddhav Thackeray के रास्ते पर बोरिस जॉनसन? मंत्रियों के इस्तीफे के बावजूद नहीं छोड़ रहे कुर्सी

बोरिस जॉनसन सरकार के कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार में शामिल रहे कई विधायकों और मंत्रियों की बगावत के बावजूद वह कई दिनों तक इस बात को मानने को तैयार ही नहीं थे. ठीक ऐसा ही हो रहा है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ. एक तरफ बोरिस जॉनसन सरकार के मंत्री (Britain Ministers) इस्तीफा दे रहे हैं, दूसरी तरफ बोरिस जॉनसन अड़े हुए हैं कि वह अपना पद नहीं छोड़ेंगे. इतना ही नहीं, बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देने की सलाह देने वाले एक मंत्री को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि आखिर में बोरिस जॉनसन को भी उद्धव ठाकरे की तरह इस्तीफा देना पड़ सकता है.

बोरिस जॉनसन के शीर्ष सहयोगियों में से एक ने बुधवार की शाम दावा किया कि बोरिस बेहद उत्साहित हैं और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर बने रहने के लिए वह चुनौतियों का डटकर सामना करेंगे. वहीं, ब्रिटेन गृहमंत्री प्रीति पटेल सहित मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री के कई करीबी अब उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. जॉनसन के अपने एक वरिष्ठ मंत्री को बर्खास्त करने की खबर सामने आने के कुछ समय बात उनके शीर्ष सहयोगी का यह बयान आया है. ऐसा माना जा रहा है कि वरिष्ठ मंत्री बोरिस जॉनसन के ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में बने रहने के पक्ष में नहीं थे.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन में स्वास्थ्य और वित्त मंत्री ने छोड़ा पद, नादिम जहावी को मिली ये जिम्मेदारी

बोरिस जॉनसन ने माइकल गोव को मंत्रिमंडल से निकाला
मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री माइकल गोव ने जॉनसन को प्रधानमंत्री के पद से कथित तौर पर हटने को कहा था. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बोरिस जॉनसन ने इसके बाद माइकल गोव को ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में बुलाया और उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की जानकारी दी. बोरिस जॉनसन के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच उनके संसदीय निजी सचिव जेम्स डुड्रिज ने ‘स्काई न्यूज’ को बताया कि जॉनसन और ब्रिटेन के नए चांसलर नादिम जहावी गुरुवार को अर्थव्यवस्था पर एक संयुक्त योजना पेश करेंगे. 

यह भी पढ़ें- NASA चीफ ने लगाए आरोप- चंद्रमा पर कब्जा कर सकता है चीन

जेम्स डुड्रिज ने कहा, 'उनके पास देश के 1.4 करोड़ लोगों का समर्थन है और अभी उन्हें देश के लिए बहुत कुछ करना है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह आज शाम तक मंत्रिमंडल के वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति कर देंगे. मैं प्रधानमंत्री और उनके चांसलर नादिम जहावी की कल की घोषणाओं को लेकर भी उत्साहित हूं.' मीडिया की अन्य खबरों में भी इस बात की पुष्टि की गई कि बोरिस जॉनसन का इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है. 

इस्तीफा देने के मूड में नहीं हैं बोरिस जॉनसन
मौजूदा नियमों के तहत हाल ही में विश्वास मत जीतने के बाद जॉनसन आगामी गर्मियों तक प्रधानमंत्री पद पर बन रह सकते हैं. हालांकि, ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि ‘1922 समिति’ की कार्यपालिका कभी भी नियमों में बदलाव ला सकती है. बोरिस जॉनसन के करीबी सूत्रों के हवाले से एक खबर में कहा गया, 'प्रधानमंत्री को पता है कि उनके पास 1.4 करोड़ लोगों का जनादेश है और उन्हें पद से हटाने का एकमात्र तरीका उस जनादेश को उनसे छीनना है.'

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने फिर उगला जहर, 'कश्मीर दांव पर लगा भारत से दोस्ती करेंगे शहबाज शरीफ 

गृहमंत्री प्रीति पटेल ने भी बुधवार को कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में बोरिस जॉनसन के लिए अपना समर्थन वापस लेने की घोषणा की. ब्रिटेन के मीडिया की खबरों के अनुसार, वह मंत्रियों के उस दल के साथ आ गई हैं, जो प्रधानमंत्री से पद छोड़ने की मांग कर रहा है. जॉनसन सरकार को बड़ा एक बड़ा झटका देते हुए वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने मंगलवार को अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement