Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bill Gates की बेटी ने बिकिनी फोटो के जरिए दिया ऐसा संदेश, दुनिया भर से मिल रही वाह-वाही

Phoebe Gates Bikini Photos: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स की सबसे छोटी बेटी फोइबे गेट्स अपनी बिकिनी फोटो के लिए चर्चा में हैं.

Bill Gates की बेटी ने बिकिनी फोटो के जरिए दिया ऐसा संदेश, दुनिया भर से मिल रही वाह-वाही

पिता के साथ फोइबे गेट्स

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी:अरबपति बिल गेट्स की सबसे छोटी बेटी फोइबे गेट्स सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी तस्वीरों की वजह से वायरल हैं. फोइबे ने बिकिनी तस्वीरों के जरिए खास संदेश दिया है और इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खासा समर्थन मिल रहा है. 19 साल की फोइबे गेट्स ने अमेरिका में गर्भपात के अधिकार के कानून को बदलने की योजना का पुरजोर विरोध किया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्होंने गर्भपात कानून (Abortion Law) का समर्थन किया है. 

Abortion Law को बनाए रखने के लिए जताया समर्थन 
अमेरिका में इस वक्त गर्भपात कानून को बदलने का कई संगठन और महिलाएं विरोध कर रही हैं. गर्भपात के अधिकार को बनाए रखने के लिए अपना समर्थन जताते हुए उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, 'अपने शरीर को लेकर मेरे अंदर कोई शर्म नहीं है. हर इंसान को सेक्‍सुअल आजादी या बच्‍चे पैदा करने की स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं का हक है. यह मेरा शरीर है और इसलिए मेरी ही मर्जी चलनी चाहिए. शरीर की आजादी एक मानवाधिकार है. क्‍या आप जानते हैं कि दुनियाभर में 50 फीसदी महिलाओं को शरीर की आजादी का अधिकार नहीं मिलता है?' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Phoebe Gates (@pheebeegates)

 

बता दें कि फोइबे गेट्स का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका के साल 1973 के गर्भपात कानून को सुप्रीम कोर्ट में पलट देने का खतरा मंडरा रहा है. दुनिया भर के महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन इसे बदले जाने का विरोध कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Iran का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, इस्लामिक क्रांति के दौरान US से खरीदा था

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं फोइबे
इससे पहले पिछले महीने एक लीक दस्‍तावेज से पता चला था कि सुप्रीम कोर्ट गर्भपात को कानूनी अधिकार देने वाले ऐतिहासिक कानून को पलटने की तैयारी में है. लीक दस्तावेजों की खबर मीडिया में आते ही लोगों ने सोशल मीडिया और सड़कों पर इसका विरोध शुरू कर दिया था. कई अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों ने भी इस विरोध का समर्थन किया है. 

फोइबे बिल गेट्स और उनकी पूर्व पत्‍नी मेलिंडा गेट्स की सबसे छोटी बेटी हैं और वह अभी स्‍टैनफोर्ड में पढ़ाई कर रही हैं. सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि फोइबे एक प्रोफेशनल बैले डांसर बनने के लिए खास ट्रेनिंग ले रही हैं. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk की खुलेआम आलोचना करना पड़ा भारी, SpaceX ने नौकरी से निकाला

बिकिनी संदेश को मिल रहा समर्थन 
फोइबे की इस मुहिम को कई जानी-मानी महिलाओं से जोरदार समर्थन मिल रहा है. इससे पहले कई महिलाओं ने टॉपलेस होकर गर्भपात कानूनों में बदलाव का विरोध किया था. सोशल मीडिया पर 19 साल की फोइबे की महिला अधिकारों के लिए जागरूकता की लोग तारीफ कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement