Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

New York Apartment Fire: स्पेस हीटर की गड़बड़ी से लगी आग, झुलस गई 19 जिंदगियां

न्यूयॉर्क की एक बिल्डिंग में लगी आग में 19 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं. स्पेस हीटर में गड़बड़ी की वजह से आग लगी और फैल गई.

New York Apartment Fire: स्पेस हीटर की गड़बड़ी से लगी आग, झुलस गई 19 जिंदगियां
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: न्यूयॉर्क में हीटर के चलते बहुत बड़ा हादसा हुआ है. हीटर की वजह से अपार्टमेंट में आग लग गई और धुआं पूरी बिल्डिंग में भर गया. धुएं और आग की वजह से 19 लोगों की मौत की खबर है. मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल हैं.आग लगने और धुआं भरने के बाद बहुत से लोगों ने खिड़की के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई. 

स्पेस हीटर में हुई थी गड़बड़ी
घटना की वजह स्पेस हीटर में गड़बड़ी बताया जा रहा है. जांट टीम ने बताया, अब तक की जांच के अनुसार, स्पेस हीटर में गड़बड़ी की वजह से आग लग गई थी. देखते ही देखते ब्रॉन्क्स अपार्टमेंट बिल्डिंग में धुंआ भर गया, जिसमें दम घुटने से 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं. फायर कमिश्नर डेनियल  निग्रो ने बताया कि 19 मंजिला इमारत के दूसरे और तीसरे फ्लोर में आग लगने के चलते धुंआ भर गया और इसमें लोगों की जानें चली गईं.
 
बचने के लिए तोड़ीं खिड़कियां, दरवाजों पर लटकाए गीले तौलिये
उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट का गेट खुला हुआ था, जिसके चलते पूरी इमारत में तुरंत धुंआ फैल गया. अपार्टमेंट्स में फंसे बहुत से लोगों ने दम घुटने पर खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और दरवाजों पर गीले तौलिये लटका लिए. फायर फाइटर्स ने बड़ी मशक्कत के साथ एक युवक को बचाया. 

घबराहट में बजाए गलत अलॉर्म हॉर्न
युवक का कहना है कि मैं इतना ज्यादा घबरा गया था किमें था कि हर बार फायर अलार्म की बजाय गलत अलार्म बजा देता था. निग्रो ने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी कुछ लोगों को नहीं बचाया जा सका. इसकी वजह यह थी कि धुंआ बहुत ज्यादा भर गया था। बचावकर्मियों को हर फ्लोर पर पीड़ित लोग मिले। ज्यादातर लोगों के श्वसन तंत्र पर बहुत गहरा असर हुआ था.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement