Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Petrol Diesel Price Update : सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट

Petrol Diesel Price : इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 7 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं, जिसकी वजह से भारतीय वायदा बाजार में क्रूड ऑयल 584 रुपये प्रति बैरल तक सस्ता हो चुका है, इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल भी सस्ता हो सकता है.

Petrol Diesel Price Update : सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भले ही डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 80 रुपये के करीब आ गया हो, लेकिन कच्चे तेल के दाम को लेकर जो खबर आई है वो भारत और यहां के लोगों के लिए राहत से भरी है. वास्तव में इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price Crash) 7 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम (Brent Crude Oil Price) 99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि अमेरिकी ऑयल के दाम (WTI Crude Oil Price) 8 फीसदी से ज्यादा गिरकर 95 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. वहीं भारत के वायदा बाजार पर भी इसका काफी बड़ा असर देखने को मिला है. बाजार बंद होने तक मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर कच्चा तेल 7 फीसदी तक टूट चुका है. 

जानकारों की मानें तो चीन में नए लॉकडाउन के कारण मांग में कमी की आशंका, बढ़ती महंगाई और डॉलर की मजबूती की वजह से क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट आई है. वहीं ओपेक ने कहा कि साल 2023 में क्रूड ऑयल की डिमांड ग्रोथ में गिरावट देखने को मिल सकती है. जिसका असर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत साफ देखने को मिल रहा है. 7 मार्च को कच्चे तेल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था, वहां से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 28 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं. भारत के नजरिये से देखें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें:- Retail Inflation : जून में खुदरा महंगाई से आम लोगों को मामूली राहत, लगातार तीसरे महीने 7 फीसदी से ऊपर

क्रूड ऑयल प्राइस क्रैश (Crude Oil Price Crash)
ओपेक के अनुमान के अनुसार साल 2023 में कच्चे तेल की डिमांड ग्रोथ में गिरावट चीन में लॉकडाउन,महंगाई और डॉलर की मजबूती की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में करीब 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. भारतीय समय के अनुसार देर रात 12 बजकर 25 मिनट पर ब्रेंट क्रूड 7.39 फीसदी की गिरावट के साथ 99.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही है. जबकि अमेरिकी ऑयल डब्ल्यूटीआई के दाम 8.17 फीसदी की गिरावट के साथ 95.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. 

मार्च से कितना सस्ता हुआ Crude Oil
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम मार्च के महीने में काफी हाई पर पहुंच गए थे. आंकड़ों के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 139 डॉलर प्रति बैरल पर थे, वहां से ब्रेंट क्रूड 28 फीसदी से ज्यादा सस्ता हो चुका है. जबकि डब्ल्यूटीआई की बात करें तो 7 मार्च को डब्ल्यूटीआई 130.50 डॉलर प्रति बैरल के साथ हाई पर था, जो करीब 27 फीसदी तक सस्ता हो चुका है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें:- ICICI Bank ने एफडी ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें कितनी होगी कमाई 

भारत में दिखा बड़ा असर 
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में बड़ी गिरावट का असर भारत के वायदा बाजार में भी देखने को मिला है. कच्चे तेल के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बंद होने तक 7 फीसदी की गिरावट यानी 584 रुपये प्रति बैरल सस्ता होकर 7670 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ. खास बात तो ये है कि बीते एक महीने में भारत में कच्चे तेल के दाम हाई से करीब 19 फीसदी सस्ता हो चुका है. 14 जून को कच्चे तेल के दाम 9440 रुपये पर थे. आने वाले दिनों में इसमें और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. 

Petrol And Diesel हो सकता है सस्ता 
क्रूड ऑयल के दाम इंटरनेशनल मार्केट में 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं. इनके अभी और नीचे जाने की संभावना है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर से नीचे आए हैं. जिसके कुछ और दिन ऐसे ही रहने की संभावना है. जिसके बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती कर सकती है. यह कटौती 5 रुपये प्रति लीटर की देखने को मिल सकती है. जिसका असर देश की बढ़ती महंगाई को कम करने में दिखाई दे सकता है. 

यह भी पढ़ें:- राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जानें क्या मिलेगा फायदा 

Dollar की है चिंता 
मौजूदा समय में भारत के सामने डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरने की चिंता सबसे बड़ी है. डॉलर जितना बढ़ेगा, भले ही क्रूड ऑयल के दाम 90 डॉलर से नीचे ही क्यों ना आ जाए, भारत को डॉलर में ज्यादा ही भुगतान करना पड़ेगा. मौजूदा समय में डॉलर भारतीय रुपये के मुकाबले मे 79.50 रुपये पर पहुंच चुका है जिसके बुधवार को 80 रुपये तक पहुंचने की पूरी संभावना र्है. ऐसे में जब तक रुपये में मजबूती और क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट दोनों साथ में नहीं होते तो भारतीयों को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद नहीं है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement