Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

LIC Policy Holders: UPI के जरिए भी कर सकते हैं LIC प्रीमियम का भुगतान, यहां जानें प्रोसेस

हर हाथ में स्मार्टफोन और हर फोन में सस्ते डेटा ने यूपीआई के इस्तेमाल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. LIC भी अब इसका इस्तेमाल करने लगा है.

Latest News
LIC Policy Holders: UPI के जरिए भी कर सकते हैं LIC प्रीमियम का भुगतान, यहां जानें प्रोसेस

LIC Premium through UPI

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: डिजिटल लेनदेन (Digital Payment) में आई तेजी को देखते हुए कई कंपनियां अपने ग्राहकों को नई डिजिटल सेवाएं दे रही हैं. एक समय था जब बीमा कंपनी के कार्यालय में जाना पड़ता था और जीवन बीमा के प्रीमियम का भुगतान करने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता था. उसके बाद ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान की सुविधा उपलब्ध थी. इसका इस्तेमाल ज्यादातर वो लोग करते थे जो इंटरनेट फ्रेंडली थे या जिनके पास इंटरनेट की सुविधा थी.

इसके बाद जब UPI के जरिए लेन-देन का दौर शुरू हुआ तो डिजिटल लेनदेन में अभूतपूर्व बढ़ोतरी देखने को मिली. हर हाथ में स्मार्टफोन और हर फोन में सस्ते डेटा ने यूपीआई (UPI) के इस्तेमाल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. यही कारण है कि अब निजी कंपनियों के साथ-साथ सरकारी कंपनियां भी ग्राहकों को इसके इस्तेमाल की सुविधा देने में आगे आ गई हैं.

LIC दे रही है यूपीआई का विकल्प

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पॉलिसीधारक अब घर बैठे यूपीआई (UPI) के जरिए प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. पहले ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान केवल ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किया जा सकता था. अब एलआईसी ने अपनी सुविधाओं को बढ़ाकर गूगल पे (Google Pay), फोनपे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) जैसे यूपीआई (UPI) प्लेटफॉर्म के जरिए प्रीमियम भुगतान का विकल्प दिया है.

यूपीआई से ऐसे करें प्रीमियम का भुगतान

  • आप जिस भी UPI प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें, सबसे पहले उस ऐप को अपने मोबाइल फोन में खोलें.
  • ऐप के बिल पेमेंट ऑप्शन में जाएं और उस पर टैप करें.
  • फिर वित्त और करों में बीमा विकल्प चुनें.
  • एलआईसी का चयन करने के बाद उस पर टैप करें.
  • इसके बाद पॉलिसी को लिंक करने का विकल्प दिखाई देगा. उसमें पॉलिसी नंबर और अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करें - लिंक अकाउंट पर क्लिक करें और अपने पूरे विवरण की समीक्षा करें.
  • पॉलिसी के सफलतापूर्वक लिंक होने के बाद आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
  • भुगतान के लिए UPI पिन दर्ज करना होगा और आपका प्रीमियम मिनटों में जमा हो जाएगा.
  • इसके बाद जब भी प्रीमियम का भुगतान करना हो तो आप UPI पिन डालकर भुगतान कर सकते हैं. एक बार पॉलिसी लिंक हो जाने के बाद, यूपीआई पर प्रीमियम राशि, अगली भुगतान तिथि और बिल नंबर भी देखा जा सकता है.

यूपीआई क्या है?

आपको बता दें कि UPI एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल ऐप के जरिए तुरंत बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकता है. UPI के जरिए आप एक बैंक अकाउंट को कई UPI ऐप्स से लिंक कर सकते हैं. वहीं, एक UPI ऐप के जरिए कई बैंक अकाउंट ऑपरेट किए जा सकते हैं. खास बात यह है कि यूपीआई आपको केवल एक ही जानकारी जैसे स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी (UPI ID) होने पर भी पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.

यह भी पढ़ें:  Debit-Credit Card New Rule: 1 अक्टूबर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के नियम बदले, RBI की नई गाइडलाइन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement