Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bank Holidays: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

अप्रैल में बैंकों में 15 दिनों के लिए छुट्टी होगी. यहां जानिए रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: मार्च खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. उसके बाद नए वित्तीय वर्ष यानी की अप्रैल की शुरुआत हो जायेगी. इसी के साथ आपको बता दें कि अगर आपको बैंकिंग से जुड़े कोई भी काम करने हैं तो उसे जल्द निपटा लें क्योंकि अप्रैल में बैंक की कई छुट्टियां लगेंगी. इस दौरान गुड़ी पाड़वा, अंबेडकर जयंती और बैसाखी की वजह से 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के मुताबिक अगले महीने बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में वीकेंड्स भी शामिल हैं.

हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए लिस्ट के मुताबिक पूरे देश में बैंकिंग हॉलीडे एक साथ नहीं होता है. कई छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के ऊपर डिपेंड करता है. ये सभी छुट्टियां राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के ऊपर लागू होती हैं.

बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट

1 अप्रैल : बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग - लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
2 अप्रैल : गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) - बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद
3 अप्रैल : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
4 अप्रैल : सरिहुल - रांची में बैंक बंद
5 अप्रैल : बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन - हैदराबाद में बैंक बंद
9 अप्रैल :  शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
10 अप्रैल : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अप्रैल : डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू - शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
15 अप्रैल : गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू - जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
16 अप्रैल : बोहाग बिहू - गुवाहाटी में बैंक बंद
17 अप्रैल : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)21 अप्रैल – गड़िया पूजा - अगरतला में बैंक बंद
23 अप्रैल : शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अप्रैल : रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अप्रैल : शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा - जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
LPG Cylinder की कीमत में आई गिरावट, जानें क्या है नया रेट?

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement