Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhivery Listing ने भरी निवेशकों की जेब, जानिए कुछ ही मिनटों में हुआ कितना फायदा

डेल्हीवरी लिस्टिंग से शेयर बाजार निवेशकों को कारोबारी सत्र के दौरान करीब 17 फीसदी का फायदा हो चुका है, वैसे कंपनी का शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था.

Delhivery Listing ने भरी निवेशकों की जेब, जानिए कुछ ही मिनटों में हुआ कितना फायदा
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आपूर्ति श्रृंखला कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 487 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग दो फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिड हुए. बीएसई पर शेयर इश्यू प्राइस से 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ 493 रुपए पर लिस्ट हुए. बाद में यह करीब 17 फीसदी उछलकर 568.90 रुपए पर पहुंच गया. एनएसई में इसने 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 495.20 रुपए के भाव पर शुरुआत की. अगर किसी निवेशक ने मैक्सीमम लॉट साइज में निवेश किया होगा तो उसे कुछ ही मिनटों में करीब 32 हजार रुपए का फायदा हुआ होगा. आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत में डेल्हीवरी के आईपीओ को 1.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

मिनिमम निवेश पर कितना हुआ फायदा 
डेल्हीवरी में मिनिमम 30 शेयरों में निवेश किया जा सकता था. जिनकी वैल्यू 487 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 14610 रुपए थी. बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 568.90 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसका मतलब यह हुआ कि इन 30 शेयरों की वैल्यू 17,067 रुपए हो गई. यानी निवेशकों को मिनिमम निवेश पर इस आईपीओ में 2,457 रुपए का फायदा हुआ है. 

यह भी पढ़ें:— LIC IPO: लिस्टिंग के बाद तुरंत प्रॉफिट बुक करें या लंबे समय तय रोकें, जानिए किसमें है फायदा?

मैक्सीमम निवेश पर निवेशकों को कितना मुनाफा 
वहीं अगर किसी निवेशक ने आईपीओ के दौरान मैक्सीमम शेयरों यानी 390 शेयरों में निवश किया होगा तो उसकी वैल्यू 1,89,930 रुपए रही होगी. लेकिन कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर करीब 17 फीसदी की तेजी के साथ 568.90 रुपए प्रति शेयर पर पहुंची है. जिसके बाद 390 शेयरों की वैल्यू 2,21,871 रुपए हो गई है. मतलब साफ है कि मैक्सीमम शेयरों में निवेश करने वाले निवेशको को 31,941 रुपए का फायदा हुआ है. 

मौजूदा समय में क्या है डेल्हीवरी की स्थिति 
अगर बात मौजूदा समय की करें तो डेल्हीवरी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 11 फीसदी यानी 53.15 रुपए के इजाफे के साथ 540.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले करीब 10 फीसदी की तेजी यानी 47.15 रुपए के इजाफे के साथ कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि आज डेल्हीवरी की लिस्टिंग करीब 1 फीसदी से ज्यादा के साथ 493 रुपए पर हुई थी. 

यह भी पढ़ें:— IPO क्या है? यह कैसे काम करता है? क्या है इसका उद्देश्य?

क्या है शेयर बाजार की स्थिति 
वहीं शेयर बाजार में सुबह से ही उतार—चढ़ाव बना हुआ है. दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 93 अंकों की गिरावट के साथ 54,196 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज सेंसेक्स 54,307.56 अंकों पर ओपन हुआ था और 54,524.37 अंकों के दिन के हाई पर पहुंचा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 33.80 अंकों की गिरावट के साथ 16,180.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज निफ्टी 16,225.55 अंकों के साथ ओपन हुआ था.  
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement