Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Stock Market: NSE ने इन शेयरों की ट्रेडिंग पर लगाया बैन, जानिए क्या है वजह?

NSE ने फ्यूचर एंड आप्शन्स सेगमेंट के अंतर्गत कुल तीन शेयरों की ट्रेडिंग पर बैन लगा दिया है.

Stock Market: NSE ने इन शेयरों की ट्रेडिंग पर लगाया बैन, जानिए क्या है वजह?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार को F&O (futures and options) सेगमेंट के तहत टोटल तीन स्टॉक्स की ट्रेडिंग पर बैन लगा दिया है. NSE की मानें तो इन सिक्योरिटीज में F&O सेगमेंट के तहत बैन लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इनकी मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) 95 प्रतिशत के पार चली गई है.

वोडाफोन आइडिया बैन लिस्ट में शामिल

पीएनबी (Punjab National Bank) और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस एफएंडओ बैन लिस्ट (F&O stock ban list) में पहले से ही शामिल हैं. वहीं स्टॉक एक्सचेंज ने अब इस लिस्ट में टेलिकॉम स्टॉक वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) का नाम डाल दिया है. साथ ही इस बैन लिस्ट में पिछले सेशन से मौजूद एस्कॉर्ट्स (Escorts) इससे बाहर आ गई है. बता दें कि NSE रोज ट्रेड के लिए बैन सिक्योरिटीज की लिस्ट को अपडेट करता है.

पोजीशन बढ़ाने पर मिलेगा दंड

NSE ने कहा “बताया जाता है कि सभी क्लाइंट्स/ मेंबर्स संबंधित सिक्योरिटीज में अपनी पोजिशन घटाने के लिए ही डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में ट्रेड करेंगे. ओपन पोजिशन में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी पर दंडात्मक और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.”

ओपन इंटरेस्ट की लिमिट

जब कोई शेयर F&O बैन पीरियड में होता है तो उसे किसी F&O कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए नई पोजिशन पाने के लिए परमिशन नहीं होती है. मिली जानकारी के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंजेस एमडब्ल्यूपीएल (Market wide position limit) तय करते हैं. यह किसी भी समय अधिकतम संख्या में ओपन कॉन्ट्रैक्ट्स (open interest) की संख्या है. हालांकि किसी भी स्टॉक में ओपन इंटरेस्ट एमडब्ल्यूपीएल 95 प्रतिशत से ज्यादा जाता है तो ऐसी हालत में शेयर में F&O कॉन्ट्रैक्ट्स बैन पीरियड में शमिल हो जाते हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Ukraine में ई-मनी पर लगी रोक, जनता कर रही Crypto का इस्तेमाल

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement