Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Best Stocks: 2022 के ये हैं बेहतरीन शेयर, कराएंगे खूब कमाई

इकॉनोमी में हुई रिकवरी का फायदा स्टॉक मार्केट  (stock market) में मिलता दिखा है

Best Stocks: 2022 के ये हैं बेहतरीन शेयर, कराएंगे खूब कमाई
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इस साल यानी कि साल 2021 में सेंसेक्स (sensex) और निफ्टी (Nifty) में 20 प्रतिशत से ज्यादा उछाल देखने को मिला. जहां कोरोना की वजह से बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का मौसम बना रहा. वहीं यह प्रॉफिट काबिल-ए-तारीफ है. इकॉनोमी में हुई रिकवरी का फायदा स्टॉक मार्केट  (stock market) में मिलता दिखा है. इस साल लगभग सभी  सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इनमें भी पॉवर और मेटल में 60 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि देखी गई. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही शेयर बता रहे हैं जिनमें निवेश कर के आपको 2022 में अच्छा खासा फायदा होगा. इनमें जो सबसे पहला नाम है -

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) (RIL) 2022 में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है. 2022 में इसका 2850 रुपये का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल इसका स्टॉक 2,368.50 पर ट्रेंड कर रहा है. यह स्टॉक अपने निवेशकों के लिए आगे एक बड़ा लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएटर साबित हो सकता है. आगे कंपनी का कंज्यूमर बिजनेस इसका मेन इंजन ग्रोथ साबित होगा. इसके साथ ही फंड रेसिंग (fund raising) के बाद कंपनी की बैलेंसशिट काफी मजबूत हो गई है.

मदरसन सुमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems)

मदरसन सुमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems) के स्टॉक ने पिछले एक साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसने साल  2021 में निवेशकों को 34.98 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक्सपर्ट्स ने इसका 320 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की दी सलाह है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आगे कंपनी को इंडस्ट्री में प्रोडक्ट मिक्स में हो रहे बदलाव का फायदा मिलेगा. मदरसन सुमी सिस्टम्स (Motherson Sumi Systems) हाइब्रिड कार और इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही है जिसका इसको फायदा मिलेगा.

गेल इंडिया (Gail India)

गेल इंडिया (Gail India) में ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 4.57 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स ने इसका लक्ष्य 170 रुपये का रखा है और निवेशकों को इसे खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी को गैस की खपत में लगातार बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा. इसके अलावा सरकार भी मुख्य ईंधन के तौर पर गैस को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है जिसका फायदा इस स्टॉक को मिलेगा. इसलिए आने वाले समय में इस स्टॉक का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services)

एक्सपर्ट्स का टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (Tata Consultancy Services) स्टॉक में 4,400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. वर्तमान इसके स्टॉक की कीमत 3740 रुपये चल रहा है और इसने पिछले एक साल में 27.72 फीसदी का रिटर्न दिया है. कोरोना महामारी के दौरान कंपनी के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. टीसीएस अपनी सेक्टर में लीडर भी है. जिसको देखते हुए उम्मीद है कि आगे भी इसका ग्रोथ मोमेंटम कायम रहेगा.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement