Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Palash Sen: गले में अपनी मां का मंगलसूत्र पहनता है ये मशहूर सिंगर, वजह जान रह जाएंगे हैरान

90 के दौर के मशहूर सिंगर पलाश सेन (Palash Sen) इन दिनों अपने गानों के चलते नहीं, बल्कि अपने गले में पहने मंगलसूत्र को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

Latest News
Palash Sen: गले में अपनी मां का मंगलसूत्र पहनता है ये मशहूर सिंगर, वजह जान रह जाएंगे हैरान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी:  90 के दौर के मशहूर सिंगर पलाश सेन (Palash Sen) अपनी बेहतरीन गायकी से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं. हालांकि, इन दिनों सिंगर अपने गानों को लेकर नहीं, बल्कि किसी और वजह के चलते ही सुर्खियों में आ गए हैं. ये वजह है उनके गले में मौजूद मंगलसूत्र. पलाश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और यहां आए दिन अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. एक ओर जहां सिंगर की इन तस्वीरों और वीडियोज पर लोग प्यार बरसाते नजर आ जाते हैं तो वहीं, इन्हें लेकर कइयों के दिल में एक सवाल भी होता है, वो ये कि आखिर पलाश अपने गले में मंगलसूत्र क्यों पहनते हैं? अब सिंगर ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है. 

मामले को लेकर बात करते हुए Mashable India को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर ने बताया कि ये मंगलसूत्र उनकी मां का है जिसे वे कुछ सालों से पहनते आ रहे हैं. वहीं, इसके पीछे की वजह बताते हुए सिंगर कहते हैं, 'पिता की मौत के बाद मां ने मंगलसूत्र पहनना बंद कर दिया था, इसलिए मैंने इसे पापा की ब्लैसिंग्स के तौर पर पहन लिया और अब तक पहनता आ रहा हूं.'

यह भी पढ़ें- Golden Globe Awards 2023: 'नाटू नाटू' को मिला गोल्ड तो छलके MM Keeravani के आंसू, वायरल हुई विनिंग स्पीच

सिंगर ने कहा, 'मैं इसे ज्यादातर मंच पर पहनता हूं. इसे पहनकर मुझे ऐसा लगता है जैसे उनका आशीर्वाद हर समय मेरे साथ है. मैं इसके साथ एक खार्तूस भी पहनता हूं, जिसे मैंने मिस्र से लिया था. उसमे मेरे माता-पिता के नाम मिस्र के चित्रलिपि में दोनों ओर है.' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Palash Sen (@instadhoom)

 

पलाश सेन आगे कहते हैं, 'मेरी मां के साथ मेरे सबसे ज्यादा झगड़े और मतभेद होते हैं लेकिन वो मेरी लाइफ की नंबर एक इंसान हैं. वो बेदह मजबूत और सख्त इंसान भी हैं. उनके बिना मैं खुद की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं.'

यह भी पढ़ें- Padma Awards 2023: Raveena Tandon और MM Keeravani पद्मश्री से होंगे सम्मानित, देखें 106 हस्तियों की पूरी लिस्ट

बता दें कि पलाश को 'माएरी', 'धूम पिचक धूम', 'आना मेरी गली', 'अब ना जा', 'सोनिया', 'महफूज' और 'सोने दे मां' जैसे कई सुपरहिट गानों के लिए जाना जाता है. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement