Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Shamshera से Ranbir Kapoor के लुक की होने लगी है 'रॉकी भाई' और 'थॉर' से तुलना, लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स

Ranbir Kapoor Look in Shamshera: फिल्म शमशेरा (Shamshera) से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के लुक को लेकर फैंस कापी उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके लुकी चर्चा होने लगी है. लोग रणबीर कपूर के लुक की तुलना अलग अलग स्टार से करने लगे हैं.

Latest News
Shamshera से Ranbir Kapoor के लुक की होने लगी है 'रॉकी भाई' और 'थॉर' स��े तुलना, लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स

Ranbir Kapoor Look in Shamshera : शमशेरा में रणबीर कपूर का लुक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 डीएनए हिंदी: Ranbir Kapoor Look in Shamshera: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म शमशेरा (Shamshera) का फर्स्ट लुक (Shamshera First Poster) पोस्टर जब से सामने आया है लोग इसकी तुलना अलग-अलग मशहूर हुए किरदारों से कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. रणबीर कपूर के लुक की तारीफ की जा रही है. हालांकि, कुछ फैंस ने रणबीर के लुक की तुलना केजीएफ (KGF) के यश (Yash) के किरदार रॉकी भाई और 'थॉर: लव एंड थंडर' के 'थॉर' (Thor) के लुक से की.

पोस्टर में रणबीर कपूर लंबी दाढ़ी और हाथों में कुल्हाड़ी लिए अब तक के अपने सबसे अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता कथित तौर पर फिल्म में एक डाकू की भूमिका निभाएंगे और एक दोहरी भूमिका में भी दिखाई देंगे. पोस्टर लीक के बाद, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बताया कि रणबीर का लुक केजीएफ के रॉकी भाई और मार्वल के सुपरहीरो थॉर के समान था.

देखें यूजर्स का सोशल मीडिया रिएक्शन

शुक्रवार को फिल्म शमशेरा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है.'शमशेरा' का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म एक ऐसे बाप और बेटे की कहानी है जो अपने इलाके की लेगेसी को आगे बढ़ाते और रास्ते अंग्रेजों से दो दो हाथ करते हैं. फिल्म में संजय दत्त अंग्रेजी पुलिस में शामिल एक खौफनाक दारोगा के किरदार में हैं. ट्रेलर में 'शमशेरा' बने रणबीर और संजय दत्त के बीच की झड़प को दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें - Shamshera Trailer OUT: कर्म से डकैत... धर्म से आजाद, Sanjay Dutt से भिड़ेंगे Ranbir Kapoor

चार साल बाद रुपहले पर्दे पर वापसी कर रहे रणबीर कपूर को देखने के लिए उनके फैंस बेताब नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस 'शमशेरा' का ट्रेलर देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''प्रतिभाशाली, शानदार, अविश्वसनीय, अद्भुत, पूरी तरह अद्वितीय, ऐसा कभी नहीं हुआ जैसा 'शमशेरा' के ट्रेलर में दिखाई दे रहा है!"

ये भी पढ़ें - Shamshera की रिलीज से पहले अपने पिता को लेकर क्या बोले रणबीर कपूर? जानिए

ट्रेलर में 'शमशेरा' की कहानी के बारे में अपनी राय रखते हुए एक यूजर ने लिखा, "'शमशेरा' का टीजर एक बाप के बारे में था, ट्रेलर बेटे पर आधारित है. दोनों की कहानी के बारे बेहतर नहीं बताया गया जो अच्छा है क्योंकि ट्रेलर में यह सब बयान करना ठीक नहीं है."

यहां देखें सोशल मीडिया रिएक्शन


शमशेरा में संजय दत्त और वाणी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और 22 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement