Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Pathaan Early Review: 'धांसू' है Shah Rukh Khan की एक्शन फिल्म, इस बात ने किया सबसे ज्यादा इंप्रेस

इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. फिल्म किंग खान के लिए गेम चेंजर साबित होगी.

Latest News
Pathaan Early Review: 'धांसू' है Shah Rukh Khan की एक्शन फिल्म, इस बात ने किया सबसे ज्यादा इंप्रेस
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Pathaan Movie Early Review: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'पठान' (Pathaan) अब रिलीज से बस कुछ ही घंटे दूर है. फिल्म बुधवार यानी 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.  किंग खान पूरे 4 साल बाद पठान के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं, इसे लेकर भी फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म के अर्ली रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. 

इंटरनेशनल मीडिया के मुताबिक, 'पठान' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. शाहरुख खान को अब तक दर्शकों ने केवल रोमांटिक अवतार में ही देखा है लेकिन यह पहली बार होगा जब अभिनेता धांसू एक्शन करते दिखाई देंगे.  पठान में शाहरुख खान का ऐसा अवतार लोगों को उनकी कुर्सी से उठने का एक मौका नहीं देगा. यूएई सेंसर बोर्ड के मेंबर उमैर संधू (Umair Sandhu) ने अपने ऑफिशिल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर फिल्म का फर्स्ट रिव्यू दिया है. आपको बता दें कि अपने रिव्यू में उमैर संधू ने किंग खान की फिल्म को दशक की सबसे बेहतरीन बॉलीवुड एक्शन मूवी बताया है.

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने Pathaan रिलीज से पहले कर ली Don 3 की तैयारी, लीक हुई ये डिटेल?

उमैर संधू के अनुसार, पठान शाहरुख खान के करियर में गेम चेंजर साबित होगी. इसके साथ ही उमैर संधू ने फिल्म को 5 से 5 स्टार भी दिए हैं.

यहां देखें उमैर संधू का ट्वीट-

 

 

क्या है फिल्म की कहानी?
10 जनवरी को रिलीज हुए पठान के ट्रेलर को देखकर साफ हो चुका है कि फिल्म में जॉन अब्राहम एक आतंकी का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं, जो बिना किसी मकसद के काम करता है. वहीं, शाहरुख एक भारतीय खुफिया एजेंट के रोल में हैं जिसका कोडनेम पठान है. दीपिका पादुकोण भी किंग खान की ही तरह जासूस बनी हैं. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आतंकवादी जॉन भारत पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करने वाला है. हालांकि, उससे पहले ही भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसकी खबर लग जाती है. ऐसे में केवल एक पठान ही है जो देश को बचा सकता है. इसी कड़ी में 'पठान' एक-एक कर हर दुश्मन से बदला लेते हुए नजर आने वाला है.  

इन सब के बीच दीपिका पादुकोण का किरदार सस्पेंस बनाए हुए है, एक ओर जहां ट्रेलर में दीपिका जॉन अब्राहम के खिलाफ शाहरुख की मदद करने की बात कहती नजर आती हैं तो वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका ही उन्हें धोखा देंगी. ऐसे में पठान अपने देश को सबसे खतरनाक आतंकवादी से बचाने की जंग में कामयाब हो पाएगा या नहीं, यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा.

यहां देखें ट्रेलर-

देशभर में पठान की कितनी एडवांस बुकिंग?
बात अगर भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग की करें तो नैशनल सिनेमा चेन, सिंगल स्क्रीन थिएटर समेत सारे सिनेमा मिलाकर पहले दिन के लिए ही आठ लाख से ज्यादा टिकट बुक हो चुकी हैं. इसके अलावा  26 जनवरी की छुट्टी होने के चलते भी पठान की चार लाख से ज्यादा एडवांस टिकट बिक चुकी हैं.  शुक्रवार, शनिवार और रविवार के लिए भी दो-दो लाख टिकट बुक हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी. 

यह भी पढ़ें- Pathaan के लिए फिर से खुलेंगे बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन थिएटर, एडवांस बुकिंग में पठान कर रही बंपर कमाई

क्या है जानकारों की राय?
तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए बॉक्स ऑफिस के जानकारों का कहना है कि अगर 'पठान' के कॉन्टेंट में दम हुआ तो फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई का आंकड़ा करीब 200 से 250 करोड़ के बीच हो सकता है.  इसके अलावा शाहरुख खान की जबरदस्त वापसी के साथ ही सिनेमाघरों की वापसी भी होती दिख रही है साथ ही फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) का कैम्यो भी इसे हिट बनाने में मदद कर सकता है. लंबे समय बाद पर्दे पर दर्शकों को करण-अर्जुन की जोड़ी देखने को मिलने वाली है, ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. 

हालांकि, अगर फिल्म के कॉन्टेंट में दम नहीं हुआ तो इसका हाल आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के जैसा भी हो सकता है. बता दें कि आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन करीब 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके नया रेकॉर्ड बनाया था. हालांकि, फिल्म के कॉन्टेंट में दम नहीं होने के चलते इसका लाइफटाइम कलैक्शन 150 करोड़ से कम में ही सिमट गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement