Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Spider Man No Way Home: टिकट बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड्स, सुबह 4 बजे देख पाएंगे पहला शो

मार्वल स्टूडियो की ‘स्पाइडर मैनः नो वे होम’ (Spider Man No Way Home) का क्रेज दुनियाभर में है.

Spider Man No Way Home: टिकट बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड्स, सुबह 4 बजे देख पाएंगे पहला शो

स्पाइडर मैन नो वे होम 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मार्वल स्टूडियो की ‘स्पाइडर मैनः नो वे होम’ (Spider Man No Way Home) का क्रेज दुनियाभर में है. वहीं, भारत में तो आलम ये है कि इस साल के मिड में फिल्म की एक क्लिप लीक तक हो चुकी है. स्पाइडर मैन के लिए फैंस का ये क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने भारत में पूरी दुनिया से एक दिन पहले ये फिल्म रिलीज करने का फैसला  किया है. यानी ‘स्पाइडर मैनः नो वे होम’ भारत में 16 दिसबंर को रिलीज हो रही है और अमेरिका समेत पूरी दुनिया में 17 दिसंबर को. इसके अलावा फिल्म की रिकॉर्डतोड़ बुकिंग को देखते हुए मुंबई के एक सिनेमाघर में इसका पहला शो सुबह 4 बजे रखा गया है.

फैंस को डबल सरप्राइज

‘स्पाइडर मैनः नो वे होम’ का इंतजार फैंस को काफी समय से था. इस बीच मेकर्स ने भरतीय फैंस को सरप्राइज देने का फैसला किया है. भारत में फिल्म एक दिन पहले यानी 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा फैंस को डबल सरप्राइज दिया जा रहा है मुंबई के लोअर परेल स्थित एक सिनेमाघर में जहां पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग सुबह 4:15 पर रखी गई है. इसके अलावा थाने के एक थिएटर में पहला शो 5 बजे दिखाया जाएगा.

 

 

3 मिनट का ट्रेलर

इससे पहले फिल्म का एक लंबा ट्रेलर जबरदस्त चर्चाओं में रह चुका है. मेकर्स ने 17 नवंबर को 3 मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया था जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह टॉम हॉलेंड की जान के पीछे कई पुराने विलेन पड़ जाते हैं और स्पाइर मैन इन विलेन से निपटने के लिए कितनी मुश्किलों से गुजरता है. फिल्म के ट्रेलर में डॉक्टर ऑक्टोपस और ग्रीन गॉब्लिन के साथ-साथ इक्ट्रो के नए लुक की भी झलक देखने को मिली थी. 
 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement