Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप, 12,000 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन लेकर समुद्री रास्ते से घुस रहा था पाकिस्तानी

Methamphetamine Drugs: NCB द्वारा हिंद महासागर में हेरोइन और अन्य दवाओं की तस्करी रोकने के लिए 'ऑपरेशन समुद्रगुप्त' चलाया जा रहा है.

ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप, 12,000 करोड़ रुपये की मेथामफेटामाइन लेकर समुद्री रास्ते से घुस रहा था पाकिस्तानी

Drugs

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: केरल में भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को बड़ी कामयाबी मिली है. नेवी और एनसीबी ने शनिवार को एक संयुक्त ऑपरेशन तहत पश्चिमी समुद्री तट पर करीब 1,200 करोड़ रुपये कीमत की 2,500 किलोग्राम मेथामफेटामाइन ड्रग्स जब्त की है. साथ ही एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है.  एनसीबी ने इसे देश में ‘मेथमफेटामाइन’ की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती करार दिया है.

एनसीबी के बयान में कहा गया कि ड्रग्स की खेप के साथ एक मुख्य जहाज ने पाकिस्तान और ईरान के समीप स्थित मकरान समुद्र तट से यात्रा शुरू की थी. मुख्य जहाज की यात्रा के दौरान विभिन्न नौकाओं को मादक पदार्थ वितरित किया जाता है. बयान में कहा गया कि नौसेना द्वारा मेथमफेटामाइन की 134 बोरियां, एक पाकिस्तानी नागरिक, पकड़ी गई नौका और जहाज से बचाई गई कुछ अन्य वस्तुओं को केरल के कोच्चि समुद्री तट पर मट्टनचेरी घाट लाया गया और इन्हें एनसीबी को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें- Karnataka: डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया किसे मिलेगी CM की कुर्सी? जानिए दोनों नेताओं की राजनीतिक ताकत

25,00 किलो से ज्यादा हो सकता है ड्रग्स
एनसीबी ने जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है और शुरुआती जांच से पता चला है कि सभी बोरियों में अत्यधिक शुद्धता वाला मेथमफेटामाइन है. एनसीबी ने यह भी कहा कि मादक पदार्थ की सटीक मात्रा का अभी आकलन नहीं किया गया है, लेकिन इसके करीब 2,500 किलोग्राम होने का अनुमान है.

ड्रग्स को लेकर चलाया जा रहा 'ऑपरेशन समुद्रगुप्त' 
बता दें कि  NCB द्वारा हिंद महासागर में हेरोइन और अन्य दवाओं की तस्करी रोकने के लिए 'ऑपरेशन समुद्रगुप्त' चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन को जनवरी 2022 NCB के महानिदेशक एसएन प्रधान की अध्यक्षता में लॉन्च किया गया था. इस ऑपरेशन को एनसीबी के उप महानिदेशक संजय सिंह की देखरेख में चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन का मकसद समुद्र के रास्ते आने वाले मादक पदार्थों पर नजर रखना और उन्हें जब्त करने का है. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement