Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव की आहट? शिंदे-फडणवीस के साथ शरद पवार की डिनर पॉलिटिक्स

मुंबई क्रिकेट संघ के चुनाव होने वाले हैं. नेताओं ने इनकार किया है कि वे किसी राजनीति के तहत मुलाकात कर रहे हैं.

महाराष्ट्र की सियासत में बदलाव की आहट? शिंदे-फडणवीस के साथ शरद पवार की डिनर पॉलिटिक्स

NCP अध्यक्ष शरद पवार. (फाइल फोटो-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके डिप्टी देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को मुंबई में डिनर टेबल पर एक साथ बैठने वाले हैं.

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) चुनावों से पहले इस कदम के कई मतलब निकाले जा रहे हैं लेकिन दोनों पक्षों ने कहा है कि अलग-अलग दलों के नेता क्रिकेट का आनंद लेने एकसाथ आए हैं. यह राजनीतिक मुलाकात नहीं है.

BCCI के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. एमसीए चुनाव से एक दिन पहले होने जा रही इस डिनर पार्टी को बेहद अहम माना जा रहा है.

Stubble Burning: पंजाब में नहीं थम रहा है पराली जलाने का सिलसिला, क्या धुंध में फिर छिप जाएगी दिल्ली?

राजनीतिक नहीं है ये डिनर पार्टी, कई हस्तियां रहेंगी मौजूद

भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के एक क्लब में डिनर करेंगे. इस डिनर पार्टी में कई हस्तियां मौजूद रहेंगी.

Delhi Pollution: दिल्ली में लागू हुआ GRAP का दूसरा चरण, लागू हो रही हैं ये पाबंदियां

खेल की वजह से साथ आए धुर-विरोधी नेता

एमसीए एक बेहद प्रतिष्ठित एसोसिएशन है. फडणवीस और पवार की डिनर योजनाएं एमसीए से ही संबंधित है. यह केवल स्पोर्ट्स से ही संबंधित है. सूत्रों ने यह भी कहा है कि ऐसे आयोजन राजनीतिक नहीं होते हैं. इसमें कोई राजनीतिक एंगल नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement