Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kitkat के रैपर में भगवान जगन्नाथ की फोटो देख भड़के यूजर्स, Nestle ने मांगी माफी

किट कैट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ की फोटो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कंपनी की तीखी आलोचना की जिसके बाद Nestle ने माफी मांग ली है.

Kitkat के रैपर में भगवान जगन्नाथ की फोटो देख भड़के यूजर्स, Nestle ने मांगी माफी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Nestle India की चॉकलेट KitKat के रैपर के डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आक्रोशित हैं‌ और कंपनी की आलोचना कर रहे हैं. KitKat के रैपर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की तस्वीरें हैं. कंपनी की यह मार्केटिंग तकनीक लोगों को रास नहीं आई है और वे भड़क गए हैं और लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए Nestle पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि बाद‌ में कंपनी ने इस मसले पर माफी मांगी है और बताया है कि वह काफी पहले इस प्रोडक्ट को वापस मांगा चुकी है.

लोगों का भड़का गुस्सा 

KitKat के रैपर पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर देख लोग भड़क गए हैं. KitKat के रैपर को लेकर एक यूजर ने लिखा, “कृपया अपने kitkat चॉकलेट कवर से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा की तस्वीरें हटा दें. जब लोग चॉकलेट चॉकलेट समाप्त कर लेंगे तो वे कवर को सड़क, नाली, कूड़ेदान आदि पर फेंक देंगे. कृपया तस्वीरें हटा दें.” 

वहीं एक अन्य यूजर ने इस रैपर के विषय में लिखा, “Kitkat पर हमारी ओडिशा संस्कृति और भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को देखना एक सम्मान की बात है लेकिन कृपया एक बार सोचें, जब कोई चॉकलेट बार खाएगा और रैपर को कूड़ेदान, नालियों, गटर में फेंक देगा और कई लोग उस पर चलेंगे तो क्या जगन्नाथ परिवार इससे खुश होगा?” 

और पढ़ें-  NFT: 22 साल के लड़के ने अपनी सेल्फी बेचकर कमाए करोड़ों रुपये

कंपनी ने मांगी माफी 

वहीं सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी के बाद कंपनी ने इस मुद्दे पर माफी मांगी और लिखा कि उनका मतलब धार्मिक विश्वासों या भावनाओं को आहत करना नहीं था. इस प्रोडक्ट को पिछले साल Nestle इंडिया द्वारा लॉन्च किया गया था और इसके तुरंत बाद ही इसे वापस ले लिया गया था।

कंपनी ने कैंपेन‌ जानकारी देते हुए, "नमस्ते! किटकैट यात्रा ब्रेक पैक सुंदर स्थानीय स्थलों का जश्न मनाने के लिए था. पिछले साल हम ओडिशा की संस्कृति को 'पट्टचित्र' का प्रतिनिधित्व करने वाले पैक्स पर डिजाइन के साथ मनाना चाहते थे.” 

कंपनी ने ट्वीट कर बताया, “ ये दृश्य सरकारी पर्यटन वेबसाइट से प्रेरित था. हम लोगों को कला और उसके कारीगरों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते थे. हमारे पिछले अभियानों ने यह भी दिखाया है कि उपभोक्ता ऐसे सुंदर डिजाइनों को इकट्ठा करना और रखना पसंद करते हैं, हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं है.” 

और पढ़ें- इस शख्स ने फ्लाइट में अकेले बिताए 8 घंटे, शेयर किए सफर के अजीबो-गरीब एक्सपीरियंस

गौरतलब है कि कंपनी ने लोगों से माफ़ी मांगते हुए ऐसी गलतियों से बचने का भरोसा दिया है. कंपनी ने कहा कि अगर अनजाने में इस गलती से किसी की भावना आहत हुई है तो वे माफी मांगते हैं. कंपनी अपने ऐसे सभी पैकिंग वाले रैपर वापस मंगा रही है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement