Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022: धोनी के बाद इस खिलाड़ी का CSK का कप्तान बनना तय

सीएसके ने रवींद्र जडेजा को 16, एमएस धोनी को 12, मोइन अली को 8 और रुतुराज गायकवाड को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.

Latest News
IPL 2022: धोनी के बाद इस खिलाड़ी का CSK का कप्तान बनना तय

ms dhoni

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 की रिटेंशन लिस्ट ने क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया. कई स्टार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया जबकि कई खिलाड़ियों की 'कीमत' ऐसी लगाई गई, जिसने ​क्रिकेट के गलियारों में चर्चा बटोर ली. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो इसने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा कीमत रवींद्र जडेजा की लगाई है.

सीएसके ने रवींद्र जडेजा को 16, एमएस धोनी को 12, मोइन अली को 8 और रुतुराज गायकवाड को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. कहा जा रहा है कि धोनी ने खुद अपनी कीमत कम करने की बात कही थी, ताकि दूसरे खिलाड़ियों को हाई प्राइस पर खरीदा जा सके.

सीएसके के दृष्टिकोण से यह एक तार्किक कदम माना जा रहा है. इसी के साथ धोनी ने जडेजा का प्राइस बढ़वाकर स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि धोनी के बाद रवींद्र जडेजा का भविष्य में कप्तान बनना तय है.

जडेजा ने 2008 से 200 आईपीएल मैचों में 27 से ज्यादा की ऐवरेज और 128 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 2386 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में भी वे बेहतरीन रहे हैं. उन्होंने 200 मैचों में 127 विकेट चटकाए हैं. वे एक मैच में 5 विकेट चटका चुके हैं. धोनी से नजदीकी का जडेजा को भरपूर फायदा मिल सकता है. सीएसके विदेशी खिलाड़ी को कप्तान बनाने के मूड में नहीं है. ऐसे में जडेजा से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता.

आईपीएल 2022 धोनी का आखिरी टूर्नामेंट होने की संभावना है. धोनी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके प्रशंसकों के सामने संन्यास लेना चाहते हैं.

ये हैं रिटेंशन नियम
प्रत्येक टीम के लिए मेगा नीलामी में उपलब्ध कुल 90 करोड़ रुपये की वेतन सीमा के साथ आठ फ्रेंचाइजी अधिकतम 3 भारतीयों, 2 विदेशी खिलाड़ियों और 2 अनकैप्ड भारतीयों सहित अधिकतम 4 खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए पात्र थीं. पीबीकेएस के पास सबसे अधिक सेलेरी पर्स 72 करोड़ रुपये के साथ उपलब्ध है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास मेगा नीलामी में कम से कम 47.50 रुपये का उपयोग किया जाना है.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement