Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इस महीने पुडुचेरी में आयोजित होगा Beach festival, जानिए क्या है खास

इस महीने पुडुचेरी में चार दिवसीय बीच फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. जानिए क्या है खास

 इस महीने पुडुचेरी में आयोजित होगा Beach festival, जानिए क्या है खास
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः पूरे देश में  तरह-तरह के  फेस्टिवल मनाएं जाते हैं. इसमें बीच फेस्टिवल (Beach festival) भी शामिल है. पर्यटन विभाग द्वारा घोषित किया है कि आई सी पोडी 2022 (I Sea Pondy 2022) बीच फेस्टिवल पुडुचेरी में आयोजित किया जाएगा.  
इस फेस्टिवल को समुद्र तटों को रोमांचक और मजेदार बनाने के लिए आयोजित किया जाता है. केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी ने पिछले कुछ हफ्तों में किसी भी कोविड -19 मामले सामने नहीं आया है. 

ये भी पढ़ें- अगर हैं Diabetic तो Navratri में रखें इन बातों का ख्याल

बीच फेस्टिवल क्या होता है?
पर्यटन मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन ने बीच  फेस्टिवल के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि उत्सव में ऐसे कार्यक्रम होंगे जिनमें फैशन, संगीत, भोजन, मनोरंजन, सांस्कृतिक प्रदर्शन और बहुत कुछ शामिल होगा. फेस्टिवल में फैशन शो, स्काई लैंटर्न डिस्प्ले, लाइव बैंड परफॉर्मेंस, पतंगबाजी, वायलिन कॉन्सर्ट, वॉलीबॉल टूर्नामेंट, लोकगीत संगीत, कठपुतली शो, जिम्नास्टिक जैसे कई कार्यक्रम शामिल होंगे. 
इनके अलावा 14 अप्रैल को साइकिल मैराथन और 16 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से रात 9:30 बजे तक चार स्थानों पर बीच फ़ूड फ़ेस्टिवल भी आयोजित किया जाएगा. 

बीच फेस्टिवल का उद्देश्य? 
किसी भी कार्यक्रम को करने के पीछे एक उद्देश्य होता है. ऐसे में बीच फेस्टिवल का भी उद्देश्य है. चार दिवसीय बीच फेस्टिवल आयोजन पुडुचेरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस फेस्टिवल  के बाद लोग वहां की विशेषता, खानपान, वातावरण और संस्कृति आदि के बारे में अच्छे से जान पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: आज है World Health Day, जानें कैसे हुई थी शुरुआत और क्या है इस बार की थीम

पुडुचेरी में जाएं तो यहां जरूर जाएं

1. पांडिचेरी संग्रहालय और पांडिचेरी बॉटनिकल गार्डन 
2. ऑस्टरी झील पर बर्डवॉच का आनंद जरूर उठाएं 
3. फ्रांसीसी युद्ध स्मारक पर जाएं
4. दक्षिण भारत के स्थानीय मीट और व्यंजन को आजमाएं
5. सीरेनिटी बीच पर सर्फ करें 
6. पुडुचेरी के मंदिरों में जाएं

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement