Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Cleaning Tips: 10 रुपये से भी कम खर्च में चमक उठेगा पीला पड़ चुका वॉश बेसिन, जान लें ये आसान तरीका

Wash Basin Cleaning Tips: अगर आपके घर का वॉश बेसिन पीला पड़ चुका है तो ये आसान तरीका जरूर अपनाएं, इससे आपका वॉश बेसिन पहले की तरह चमक उठेगा

Cleaning Tips: 10 रुपये से भी कम खर्च में चमक उठेगा पीला पड़ चुका वॉश बेसिन, जान लें ये आसान तरीका

10 रुपये से भी कम खर्च में चमक उठेगा पीला पड़ चुका वॉश बेसिन

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: घर के वॉश बेसिन का इस्तेमाल दिन भर होता रहता है. सुबह ब्रश करने से लेकर रात तक इसे यूज में लिया जाता है. जिसकी वजह से यह पीला और बदरंग दिखने लगता है. अगर आपके घर का वॉश बेसिन भी पीला पड़ गया है और आप इस पीलेपन को अपने वॉश बेसिन से हटाना (Wash Basin cleaning Tips) चाहते हैं तो ये आसान ट्रिक जरूर फॉलो करें. इस ट्रिक को अपनाने से आपका वॉश बेसिन वैसा ही दिखने लगेगा जैसा आप खरीद कर लाए थे. इसके अलावा घर (Home Cleaning Easy Tips) के वॉश बेसिन को साफ करने के लिए आपको 10 रुपये से ज्‍यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं हैं. तो चलिए जानते हैं घर के वॉश बेसिन को साफ रखने का सबसे आसान और सस्ता तरीका. 

ब्लॉक हो चुका पाइप भी हो जाएगा साफ

वॉश बेसिन या सिंक को साफ करने के लिए आपको बेकिंग सोडा और सफेद सिरके की जरूरत पड़ेगी. इससे न केवल आपका वॉश बेसिन चमकने लगेगा बल्कि उसका ब्लॉक पाइप भी साफ हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपके वॉश बेसिन से बदबू आती है तो वो भी इस आसान ट्रिक से खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-  Tiles Cleaning Tips: टाइल्स पर लगे जिद्दी काले-पीले दाग चुटकियों में होंगे ऐसे साफ, नए जैसा चमक जाएगा बाथरूम 

इस तरह करें साफ

वॉश बेसिन की सफाई के लिए सबसे पहले दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसे पूरे वॉश बेसिन पर छिड़क दें. इसके अलावा एक चम्मच बेकिंग सोडा वॉश बेसिन के पाइप में भी डाल दें. आखिर में आधा ग्लास सफेद सिरका वॉश बेसिन में डालें और इसे 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद वॉश बेसिन में पानी डालकर स्क्रब से अच्‍छे से घिस लें. थोड़ी देर ही देर में आपका वॉश बेसिन चमक उठेगा.

यह भी पढ़ें-  Home Cleaning Tips: इन 10 तरह के जिद्दी स्टेन को झट से साफ करेंगी घर में पड़ी ये चीजें, चमक जाएगा को

इसके अलावा अपना सकते हैं ये तरीका 

अगर आपके पास बेकिंग सोडा या सिरका नहीं है, तो दूसरे तरीके से भी आप अपना वॉश बेसिन साफ कर सकते हैं. आपको इसके लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल करना होगा. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वॉश बेसिन साफ करने के लिए सफेद कोल्ड ड्रिंक का ही इस्तेमाल करें क्‍योंकि ब्लैक कोल्ड ड्रिंक या कोक की वजह से उसपर दाग भी लग सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement