Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

पूजा में इस्तेमाल किए पवित्र फूलों को फेंकने के बजाय ऐसे करें यूज

Uses Leftover Puja Flowers: पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को फेंक देते हैं तो ऐसा करने से बचना चाहिए. इन्हें कचरे में फेंकने से पाप लगता है.

Latest News
पूजा में इस्तेमाल किए पवित्र फूलों को फेंकने के बजाय ऐसे करें यूज

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः लोग भगवान की पूजा-अर्चना कर उन्हें फूल चढ़ाते हैं और माला पहनाते हैं. पूजा के बाद इन फूलों (Puja Ke Phool) को फेंकना बहुत गलत होता है. भगवान की पूजा में इस्तेमाल करने के बाद हटाए गए फूलों (Uses Leftover Puja Flowers) को निर्माल्य कहते हैं. इन्हें बहुत ही पवित्र माना जाता है. आप पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों (Puja Ke Phool) को फेंक देते हैं तो ऐसा करने से बचना चाहिए. इन्हें कचरे में फेंकने से पाप लगता है आप इनका इस्तेमाल कई तरीकों (Remaining Puja Samagri Uses) से कर सकते हैं. चलिए आपको इन बारे में बताते हैं.

पूजा में बचें फूलों से बनाएं खुशबूदार लोबान
- पूजा में इस्तेमाल करने के बाद इन फूलों को फेंकने के बजाय आप खुशबूदार लोबान बनाने के लिए यूज कर सकते हैं. इसके लिए फूलों में से फूलों की पत्तियों को अलग कर लें. इसे अच्छे से सुखा लें.
- फूलों को अच्छे से सुखाने के बाद इसमें संतरे के छिलके, कपूर, हवन सामग्री लौंग और दालचीनी मिला लें. इन्हें अच्छे से मिक्सी में पीस लें.
- पीसने के बाद इसमें घी और शहद मिलकार हाथों से मसल कर मोटा दरदरा कर लें. बाद में इसे टिक्कियां के रूप में बना लें. इन्हें पूजा और हवन में जला सकते हैं. इसमें से बहुत ही अच्छी खुशबू आएगी.

संतान प्राप्ति के लिए सावन के आखिरी प्रदोष व्रत पर ऐसे करें पूजा, जानें महत्व और पूजा विधि

ऐसे भी कर सकते हैं इस्तेमाल
- भगवान को चढ़ाने के बाद फूल पवित्र हो जाते हैं आप इनको फेंकने की गलती न करें. इनका इस्तेमाल खाद के रूप में कर सकते हैं. जब कई सारे पुराने फूल इकट्ठा हो जाए तो इन्हें किसी पौधे की जड़ में डाल दें.
- खाद बनाने के लिए किसी गमले में मिट्टी लें और इसमें पूजा के पुराने फूलों को डालते रहें. यह 20 दिनों के लिए बंद कर दें 20 दिनों में खाद तैयार हो जाएगा.

- गुलाब के फूल बहुत अधिक मात्रा में भगवान पर चढ़ाए गए हैं तो इन्हें साफ करके सुखा लें. इनका इस्तेमाल आप खाने की चीजों में मिलाकर या प्रसाद के तौर पर भी कर सकते हैं.
- मंदिर में चढ़ें फूलों को पंडित जी लोगों को प्रसाद के तौर पर भी देते हैं इन फूलों को अपने पास लाल कपड़े में लपेट कर रख लें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement