Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Qualities of July Born Babies:जुलाई में जन्‍मे बच्‍चे होते है इन 5 गुणोंं में महारथी, क्‍या आपमें है ये खासयित

July Born Baby Astrology: हर माह में जन्‍में लोगों की खासियत अलग-अलग होती है. क्‍या आपको पता है कि जुलाई में जन्‍मे बच्‍चों में क्‍या कुछ खास होता है?

Latest News
Qualities of July Born Babies:जुलाई में जन्‍मे बच्‍चे होते है इन 5 गुणोंं में महारथी, क्‍या आपमें है ये खासयित

जुलाई में पैदा हुए बच्चे होते हैं इन 5 चीजों महारथी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: ज्‍योतिष शास्‍त्र में बच्‍चे के जन्‍म पर कई तरह के प्रभावों के बारे में बताया गया है. इसमें ग्रह, नक्षत्र से लेकर माह तक का वर्णन है. यान‍ि जिस माह में बच्‍चा जन्‍म लेता है उसका प्रभाव भी उसके स्‍वभाव और व्‍यक्तित्‍व पर पड़ता है. अगर आपका बच्‍चा या आप खुद जुलाई बॉर्न हैं तो आपको अपने अंदर की कुछ खासियत (Qualities of July Born Baby in hindi) का पता होना चाहिए. तो चलिए जानें जुलाई माह में किस ग्रह और नक्षत्र का जातक पर क्‍या असर होता है. 

यह भी पढ़ें: Shivling Prasad: क्यों नहीं खाना चाहिए शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद, मिले तो क्या करें   

जुलाई का महीने में जन्‍मे लोगों में होती है ये 5 खासियत

हर काम को सलीके से करने वाले 
जुलाई में जन्‍में लोगों को अपना काम बहुत सलीके से करना पसंद होता है. ये अपने काम में माहिर (Perfectionists) होते हैं. ये बहुत मेहनती भी होते हैं और इनके अंदर धैर्य भी खूब होता है. जुलाई बॉर्न लोग डांसिंग, खाना बनाने, ड्राइविंग के शौकीन होते हैं.

व्‍यवहार कुशल होते हैं
जुलाई बॉर्न लोग व्‍यवहार कुशल होते हैं और जीवन को लेकर बेहद प्रैक्टि‍कल ( Practical And Logical)होते हैं. इनके अंदर तर्क की क्षमता जबरदस्‍त होती है. किसी भी काम को लेकर ये वास्‍तविकता और तर्क के तराजू पर जरूर मापते हैं. यही कारण होता है कि ये व्‍यवहार के साथ कार्य कुशल भी होते हैं. इन्‍हें हर तरह की नॉलेज को पाने का जुनून होता है.  

यह भी पढ़ें: Gemstone Astrology: एक साथ पहन लिए अगर ये रत्‍न तो जीवन हो जाएगा बर्बाद

पॉजिटिविटी से भरे होते हैं
जुलाई में जन्में बच्चे पॉजिटिविटी से भरे होते हैं और विपरीत परि‍स्थितियों में भी वे निराशा को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं. खास बात ये है कि इनके साथ रहने वाले भी इनके प्रभाव में आकर पॉजिटिव बनते हैं.

फैमि‍ली पर्सन होते हैं 
जुलाई में जन्‍में लोगों में एक बड़ी खासियत ये होती है कि ये अपने परिवार से जुड़े रहते हैं. इन्‍हें अपने परिवार के साथ रहना और साथ समय गुजारना बेहद पसंद होता है. परिवार के प्रति ये काफी संवेदनशील माने जाते हैं. 

मूड स्‍विंग्‍स की भी खूब होता है
जुलाई बॉर्न वालों का मूड स्विंग्‍स (Mood Swings) भी खूब होता है. हालांकि‍ ये अपने खुशी और गम को आसानी से हैंडल कर लेते हैं और उनके चेहरे को देखकर उनके मूड का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement