Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

RCB Vs RR: चिन्नास्वामी में विराट कोहली बल्ले से मचाएंगे गदर या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच 

M Chinnaswamy Stadium Pitch: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज आमने-सामने होंगे. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहेगा या गेंदबाजों के दम पर छोटे टोटल के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. जानें कैसी है पिच. 

RCB Vs RR: चिन्नास्वामी में विराट कोहली बल्ले से मचाएंगे गदर या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच 

RCB Vs RR Pitch Report

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 में रविवार का दिन फिर एक बार सुपर संडे रहने वाला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने राजस्थान रॉयल्स (RCB Vs RR) की चुनौती है. राजस्थान को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने हराया था जबकि आरसीबी ने अपना मैच जीता है. विराट कोहली की टीम के पास अपने होमग्राउंड पर खेलते हुए जीत की लय बरकरार रखने का मौका है. दोनों ही टीमें काफी जोरदार लग रही हैं और मैच के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा रही है. जानें मैच के लिए तैयार पिच  कैसी है. 

RCB Vs RR Pitch Report
चिन्नास्वामी की पिच की बात की जाए तो यहां की बाउंड्री छोटी है और इसलिए टी20 गेम में जमकर चौके छक्के लगते हैं. इसके अलावा अब तक यह पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे बल्लेबाजों के होते हुए मुकाबला हाई स्कोरिंग होना तय दिख रहा है. अगर रिकॉर्ड्स की बात करें तो आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स दोनों का यहां 50-50 परसेंट का रिकॉर्ड रहा है. आरसीबी ने यहां 81 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 38 में जीत और इतने ही मैच में हार मिली है. दूसरी ओर राजस्थान ने यहां 8 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में हार और इतने में ही जीत मिली है. इस साल आरसीबी के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने यहां 213 रनों का लक्ष्य चेज किया है. ऐसे में मैच के हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होना भी तय है. 

यह भी पढ़ें: Arshdepp Singh ने घातक गेंदबाजी से तोड़ी LED Stumps, जानें कितनी होती है इसकी कीमत

बारिश की वजह से बाधित होगा मुकाबला?
बेंगलुरु में 23 अप्रैल को दिन भर बादल छाए रहने का अनुमान है. हालांकि अच्छी बात यह है कि मैच के समय बारिश का कोई अनुमान नहीं है और तापमान लगभग 37 डिग्री तक रह सकता है. फैंस को सुपर संडे के दिन धमाकेदार मैच पूरा देखने को मिलेगी इसकी उम्मीद की जा रही है. मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा और मुकाबला शुरू होने के आधा घंटा पहले टॉस होगा. 

यह भी पढ़ें: दो रोमांचक मुकाबलों के बाद देखें प्वाइंट्स टेबल में कितना हुआ बदलाव   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement