Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2022 GT Vs RR Final: खास मौके पर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि, 2008 टीम के खिलाड़ियों को न्योता

GT Vs RR Final Match: आईपीएल में आज शाम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगी.

IPL 2022 GT Vs RR Final: खास मौके पर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि, 2008 टीम के खिलाड़ियों को न्योता

शेन वॉर्न को भी किया जाएगा याद

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: साल 2008 में  राजस्‍थान रॉयल्‍स ने शेन वॉर्न की कप्‍तानी में आईपीएल का पहला सीजन जीता था. 15 साल बाद RR फिर फाइनल में है तो उस विजेता टीम के खिलाड़ी भी स्‍टेडियम में होंगे. हालांकि, आज उत्सुकता और पुरानी यादों के इन पलों में हर कोई ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान शेन वॉर्न को भावुक श्रद्धांजलि भी देगी. राजस्थान के कप्तान ने भी कहा है कि टीम जीत के साथ वॉर्न को श्रद्धांजलि देना चाहती है. 

2008 के कई चैंपियन खिलाड़ी होंगे शामिल 
राजस्थान को आईपीएल का पहला सीजन जिताने वाले खिलाड़ियों को भी फाइनल से पहले खास न्योता भेजा गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में रविवार शाम उन सितारों का जमघट लगेगा. टीम मैनेजमेंट ने 2008 एडिशन में शामिल रहे सभी खिलाड़‍ियों को न्‍योता भेजा है. 

आईपीएल के पहले सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स को अंडरडॉग्‍स माना जा रहा था लेकिन शेन वॉर्न की कप्तानी में इस टीम ने सितारों से सजी चेन्‍नै सुपर किंग्‍स (CSK) को मात देकर इतिहास रचा था. जिन भारतीय प्‍लेयर्स को इनवाइट किया है, उनमें मुनाफ पटेल, यूसुफ पठान, स्‍वप्निल असनोडर, दिनेश सालुंखे, सिद्धार्थ त्रिवेदी और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Final: RR या GT, फाइनल मैच की बाजी जीतेगा कौन?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shane Warne की कमी खलेगी
इस मौके पर भारतीय खिलाड़ियों के आने की संभावना तो है लेकिन सबको शेन वॉर्न की कमी खलेगी. बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट की ओर से खास तौर पर शेन वॉर्न के लिए एक छोटा सा यादों के रीकैप जैसा आयोजन भी किया जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर की कप्तानी में राजस्थान ने खिताब जीता था. हालांकि, 2008 के बाद यह पहला मौका है जब टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है. पहले सीजन में जब राजस्थान ने खिताब जीता था तब जीत के वक्त शेन वॉर्न क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. 164 रनों के लक्ष्‍य को रॉयल्‍स ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में चेज किया था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Closing Ceremony: 3 साल बाद होगा रंगारंग समापन, रहमान-रणवीर देंगे खास परफॉर्मेंस

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement