Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi के बाद अब चेन्नई की लैंडफिल साइट में लगी आग, जहरीले धुएं से लोग बेहाल

चेन्नई नगर पालिका के एक डंपयार्ड में भीषण आग लग गई है. आसपास के इलाकों में भारी धुआं फैलने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Delhi के बाद अब चेन्नई की लैंडफिल साइट में लगी आग, जहरीले धुएं से लोग बेहाल

डंपयार्ड में लगी है भीषण आग

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: चेन्नई शहर के पेरुंगुडी डंपयार्ड (Perungudi Dumpyard) में भीषण आग लग गई है. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काफी ऊंचाई तक धुआं ही धुआं फैला हुआ है. स्थानीय निवासियों को जहरीली हवा की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही, स्थानीय पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बताया गया कि पेरुंगुडी डंपयार्ड ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का है और यह कई किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीसीसी का यह डंपयार्ड इको-सेंसटिव दलदल की जमीन के पास बना हुआ है. डंपयार्ड का कचरा दलदल की जमीन पर भी फैला हुआ है. इतना ही नहीं, आसपास के कई आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियां भी दलदल की जमीन पर अतिक्रमण करके बसाई गई हैं. एक आईटी कॉरिडोर भी दलदली जमीन पर बना हुआ है.  

सोशल मीडिया पर तैर रही हैं धुएं की तस्वीरें 
आग लगने के बाद धुएं के बादल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. स्थानीय आईटी पार्क में काम करने वाले लोगों के मुताबिक, दलदल और डंपयार्ड के पास बुधवार को दोपहर लगभग 1 बजे आग लग गई. उसके बाद से ही गाढ़े धुएं का गुबार लगातार उठ रहा है.

यह भी पढ़ेंः Twitter के बाद अब क्या Coca Cola खरीदेंगे Elon Musk? ट्वीट में कही बड़ी बात

केयर अर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी जयश्री वेकंटेशन के मुताबिक, पिछले दशक में कई बार आग लगी लेकिन सबसे भयानक है. उनके मुताबिक, डंपयार्ड में लगने वाली आग अब सामान्य होती जा रही है और अक्सर इसे इंसान ही लगाते हैं. जयश्री कहती हैं कि अक्सर कूड़ा बीनने वाले और अन्य लोग आग लगा देते हैं जिससे वे आसानी से चीजें उठा सकें. कई बार प्लास्टिक को जलाकर धातु की बनी चीजें इकट्ठा करने के लिए भी आग लगा दी जाती है.

यह भी पढ़ेंIndonesia के इस फैसले से अडानी और बाबा रामदेव की कंपनी की होने वाली है बल्ले-बल्ले
 
जहरीली हवा पहुंचाएगी नुकसान
जयश्री आगे कहती हैं, 'पक्षियों और पौधों के जीवन के लिए प्राकृतिक स्थलों में हम कूड़ा डंप कर रहे हैं. यह जगह रामसर साइट बन सकती है. यहां से उठ रही जहरीली हवा आस-पास के इलाकों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है और इसका असर लंबे समय तक बना रहेगा. इस जहरीली हवा और आग से की वजह से बड़े स्तर पर नुकसान होगा.'

यह भी पढ़ेंPetrol-Diesel की महंगाई पर बढ़ा बवाल, PM Modi की अपील पर भड़के इस राज्य के सीएम

अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और लगभग 20 लोग आग बुझाने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे से ही आग बुझाने के प्रयास जारी हैं और इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, डंपयार्ड की आग बुझाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि यहां ज्वलनशील पदार्थ बहुत हैं. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement