Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi Metro QR Code Ticket: अब स्मार्टफोन ही होगा आपका 'टिकट', मोबाइल QR कोड से होगा मेट्रो में सफर, जानें पूरी बात

Mobile QR Code Ticket सिस्टम से मेट्रो स्टेशन पर लाइन लगाकर टिकट खरीदने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने के झंझट से छुटकारा मिलेगा.

Delhi Metro QR Code Ticket: अब स्मार्टफोन ही होगा आपका 'टिकट', मोबाइल QR कोड से होगा मेट्रो में सफर, जानें पूरी बात

Delhi Metro में अब फोन से ही टिकट खरीदकर क्यूआर कोड के जरिये सफर हो पाएगा.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Delhi Metro News- दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को अब टिकट के लिए लंबी लाइनों में लगने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने का झंझट नहीं उठाना होगा. अब पैसेंजर्स का स्मार्टफोन ही उनके लिए टिकट का काम करेगा. यात्री अपने फोन पर ऐप के जरिये टिकट खरीदेंगे और फिर उसके क्यूआर कोड को स्कैन कर मेट्रो में सफर करेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले से चल रहे इस 'पेपरलैस' टिकट सिस्टम को अब अपने पूरे नेटवर्क में लागू कर दिया है. इसके लिए DMRC Travel मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है. 

सिंगल जर्नी के लिए वैध होगा क्यूआर कोड टिकट

क्यूआर कोड टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट के जरिये टिकट खरीदने के बाद सिंगल जर्नी यानी एक बार यात्रा की जा सकेगी. क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए टिकट की कीमत का भुगतान किसी भी UPI ऐप, नेट बैंकिंग, कार्ड पेमेंट या ऑनलाइन वॉलेट के जरिये हो पाएगा. तय स्टेशन से आगे किसी स्टेशन पर उतरने पर क्यूआर कोड काम नहीं करेगा यानी उसे स्कैन करने पर एंट्री-एग्जिट वाले AFC गेट नहीं खुलेंगे. इसके लिए आपको बराबर वाले काउंटर पर बैठे कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव के पास आपके टिकट के आखिरी स्टेशन से उस स्टेशन तक का किराया जमा करना होगा. 

जल्द ही एक क्यूआर कोड चलेगा पूरे महीने

अभी आपको हर बार यात्रा करने के लिए नया क्यूआर कोड जनरेट करना होगा, लेकिन जल्द ही स्मार्ट कार्ड की तरह एक ही क्यूआर कोड जनरेट करने के बाद एक तय अवधि तक उसके जरिये ही सफर करना संभव होगा. क्यूआर कोड जनरेट करने वाली DMRC Travel ऐप में टिकट खरीदने के अलावा जर्नी प्लानर, फेयर कैलकुलेटर, स्टेशन इन्फॉर्मेशन, स्मार्ट कार्ड रीचार्ज करने जैसी कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. यदि दो ऐसे स्टेशनों के बीच सफर हो रहा है, जिनके बीच पहले यात्रा की गई है तो महज Re-Book बटन दबाकर दोबारा टिकट खरीदा जा सकेगा यानी पूरी डिटेल नहीं भरनी होगी. ऐप पर यात्री अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी चेक कर पाएंगे यानी किस तारीख में मेट्रो से किस स्टेशन तक यात्रा की, ये ब्योरा ऐप में दर्ज होगा.  

इस तरह काम करेगा मोबाइल में क्यूआर कोड टिकट सिस्टम

  • मोबाइल में DMRC Travel APP डाउनलोड करके इंस्टॉल करनी होगी. यह ऐप अभी एंड्रॉयड प्लेस्टोर में उपलब्ध है, लेकिन एपल फोन का IOS वर्जन भी कुछ ही दिन में आ जाएगा.
  • ऐप में अपना अकाउंट जी-मेल या फेसबुक के जरिये बनाना होगा. बिना इनके भी अपना अकाउंट क्रिएट किया जा सकता है.
  • ऐप में BOOK Ticket पर क्लिक करने के बाद यात्रा शुरू करने और खत्म करने के स्टेशन भरने होंगे.
  • स्टेशन भरने के बाद टिकट की कीमत, कुल स्टेशन व यात्रा समय की जानकारी सामने आएगी.
  • कितने टिकट खरीदने हैं, ये भरने के बाद ऐप आपसे परचेज डिटेल्स कंफर्म करने को कहेगी.
  • स्टेशन, टिकट संख्या, किराया राशि कंफर्म करके सबमिट करने के बाद भुगतान का ऑप्शन मिलेगा.
  • किसी भी ऑनलाइन पेमेंट मोड से किराये की कुल राशि का भुगतान करने पर टिकट बुक हो जाएगा.
  • इसके बाद क्यूआर कोड जनरेट होगा, जिसे मेट्रो स्टेशन के AFC गेट में स्कैन कर आप एंट्री-एग्जिट कर पाएंगे.
  • इस क्यूआर कोड को स्क्रीनशॉट लेकर मोबाइल में सेव किया जा सकता है. हालांकि यह सिंगल जर्नी में ही स्कैन होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement