Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Volkswagen Virtus भारत में हुई लॉन्च, देगी Hyundai Verna, Honda City को टक्कर

Volkswagen ने भारत में अपनी नई कार लॉन्च की है. इसमें बेहद ही खास फीचर्स दिए गए हैं.

Latest News
Volkswagen Virtus भारत में हुई लॉन्च, देगी Hyundai Verna, Honda City को टक्कर

Volkswagen Virtus

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी:  जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भारत में अपनी नई सेडान वर्टस को 11.21 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. फॉक्सवैगन वर्टस कंपनी की भारत 2.0 पहल के तहत बनाई गई दूसरी कार है और इस मूल्य खंड में, कार हुंडई वेरना (Hyundai Verna), होंडा सिटी (Honda City), स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) और मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) के मुकाबले है. नई सेडान को दो इंजन विकल्पों - 1.0L TSI और 1.5L TSI में पेश किया गया है. आइए जानते हैं क्या रखी गई है इसकी कीमत.

#VolkswagenVirtus launched in India at a starting price of Rs 11.21 lakh. Here are the introductory prices of all the variants. pic.twitter.com/fAbVASIrV5

— Ayushmann Chawla (@AyushmannChawla) June 9, 2022

फॉक्सवैगन वर्टस - डिज़ाइन और डायमेंशन

फॉक्सवैगन वर्टस 1,507 मिमी ऊंचाई, 1,752 मिमी चौड़ाई और 4,561 मिमी लंबाई के साथ सेगमेंट की सबसे बड़ी कारों में से एक है. इस सेडान में बेस्ट-इन-क्लास 2,651mm व्हीलबेस और 521 लीटर बूट स्पेस भी है.

जब डिजाइन की बात आती है, तो Virtus का सिल्हूट एक टिपिकल सेडान जैसा दिखता है. यह स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia), फॉक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun) और स्कोडा कुशाक (Skoda Kushaq) के बाद MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथी कार है. कार के निचले हिस्से में एक बड़े एयर डैम के साथ एक टिपिकल वोक्सवैगन नोज है. इसमें 16-इंच के रिम्स लगे हैं और इसमें ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स हैं.

पीछे की तरफ, फॉक्सवैगन वर्टस में स्मोक्ड ट्रीटमेंट के साथ स्लीक टेल लैंप मिलते हैं. कार को छह कलर ऑप्शन- वाइल्ड चेरी रेड, करकुमा येलो, राइजिंग ब्लू मैटेलिक, रिफ्लेक्स सिल्वर, कार्बन स्टील ग्रे और कैंडी व्हाइट में पेश किया गया है.

कंपनी कार का जीटी वेरिएंट भी पेश कर रही है जो ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, ब्लैक रियर स्पॉयलर, रेड ब्रेक कैलीपर्स, जीटी बैजिंग और कॉन्ट्रास्ट रूफ के साथ आता है.

फॉक्सवैगन वर्टस - इंजन और ट्रांसमिशन

फॉक्सवैगन वर्टस दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है - 1.0L TSI और 1.5L TSI जैसा कि फॉक्सवैगन ताइगुन पर देखा गया है. 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर वाला टीएसआई इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है. वहीं, 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर टीएसआई इंजन 150 पीएस/250 एनएम का पावर और टॉर्क आउटपुट देता है. यह मानक के रूप में 7-स्पीड DSG के साथ आता है.

फॉक्सवैगन वर्टस - इंटीरियर, फीचर्स और सुरक्षा

फॉक्सवैगन वर्टस का इंटीरियर काफी छोटा है जो आलीशान दिखता है. यह वायरलेस ऐप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) के समर्थन के साथ 10 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है. इंफोटेनमेंट सिस्टम 8-स्पीकर साउंड सिस्टम से जुड़ा है.

इसके अलावा फॉक्सवैगन वर्टस में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबियंट लाइटनिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं.

सुरक्षा के लिहाज से, वोक्सवैगन वर्टस को 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, बहु-टकराव ब्रेक, हिल-होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग कैमरा के साथ लोड किया गया है. साथ ही इसमें सेंसर की सुविधा दी गई है.

यह भी पढ़ें:  Dollar Vs Rupee : रुपये की कीमत घटी, 13 पैसे महंगा हुआ डॉलर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement