Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Fraud: फोटो देखकर कर ली शादी, घूंघट उठा तो मिट्टी में मिल गए सारे अरमान

शादी के अगले दिन आस-पड़ोस की महिलाएं दुल्हन देखने आई और फोटों खिंचवाने लगीं. घूंघट उठा तो पता चला कि...

Fraud: फोटो देखकर कर ली शादी, घूंघट उठा तो मिट्टी में मिल गए सारे अरमान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: राजस्थान के जालोर जिले की सरवना थाना पुलिस को लुटेरी दुल्हन मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. सब इंस्पेक्टर किशनाराम ने बताया, दांतिया के रहने वाले सोहन सिंह राजपूत (30 साल) ने शिकायत की कि मुराद खान ने उससे वादा किया था कि वह अपने दोस्त गणपत सिंह चौहान के साले कीर्ति सिंह की लड़की की शादी उससे करवाएगा. इस शादी के लिए उससे पांच लाख रुपये मांगे गए थे साथ ही साथ एक लड़की की तस्वीर दिखाई गई. 

झूठ बोलकर जबरन करवाई शादी

26 मई को मुराद पीड़ित सोहन के पास पहुंचा और कहा कि गणपत के घर किसी की मौत हो गई है. ऐसे में कुछ लोग जाकर सादे ढंग से शादी करवा आते हैं. सोहन राजी हो गया वह कुछ लोगों के साथ डीसा स्थित गणपत सिंह के घर पहुंचा. पैसे और जेवरात का लेनदेन हुआ और शादी करके लड़की घर आ गई.

यह भी पढ़ें: Traffic Rules: बिना हेलमेट घूम रहा था पुलिसवाला, अफसर ने जब्त कर ली बाइक

शादी के अगले दिन आस-पड़ोस की महिलाएं दुल्हन देखने आई और फोटों खिंचवाने लगीं. घूंघट उठा तो पता चला कि जिस लड़की का फोटो दिखा वह कोई और थी और दुल्हन तो कोई और ही थी.

लड़की ने कुबूल किया सच

मामले में पुलिस ने हिम्मतनगर स्थित हसन नगर की रहने वाली लुटेरी दुल्हन हिना को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लड़की ने खुलासा किया कि उसने मात्र 30 हजार रुपये लेकर लोगों के कहने पर शादी की है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार फर्जी दुल्हन हीना को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने फर्जी दुल्हन को जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Viral Video: भूखा न रह जाए मालिक तो रोज 2 KM दूर खाना पहुंचाता है शेरू, मुंह में दबाए रहता है डब्बा

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement