Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अब अपने पेट्स से बात कर सकेंगे मालिक, Israel के वैज्ञानिकों ने बनाई अद्भुत मशीन

मशीन से चमगादड़ों की अलग-अलग मौकों पर पैदा की गई आवाज को ट्रांसलेट किया गया. यहां तक कि शोधकर्ताओं ने एक चमगादड़ को खाने के लिए लड़ते हुए भी सुना. 

अब अपने पेट्स से बात कर सकेंगे मालिक, Israel के वैज्ञानिकों ने बनाई अद्भुत मशीन
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अक्सर लोगों के मन में ये इच्छा होती है कि काश वो अपने पेट्स के दिल की बातों को समझ पाते. या काश वो अपने पेट्स से बात कर पाते जिससे वे और बेहतर तरीके से उनका ध्यान रख पाते. अगर आपके मन में भी ये ख्याल आता है तो बता दें कि वैज्ञानिकों ने इसका टोड़ भी ढूंढ निकाला है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मशीन बनाई है जिसके जरिए अब पालतू जानवरों से बात की जा सकेगी.

Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक, Dr Dolittle मशीन के जरिए वैज्ञानिकों ने ऐसा टूल बनाया है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ये पता लगाया जा सकेगा कि जानवर क्या कह रहे हैं या वे अपने मालिक से क्या कहना चाहते हैं? यानी अब पेट्स और उनके मालिक मशीन के जरिए एक-दूसरे से बेहतर कम्युनिकेशन कर सकेंगे.

चमगादड़ पर किया गया प्रयोग
रिपोर्ट में बताया गया कि ये अनोखी मशीन इजरायल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार की गई है. इसमें अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी डिटेक्टर के जरिए पहले चमगादड़ों के शोर को ट्रांसलेट किया गया. मशीन से चमगादड़ों की अलग-अलग मौकों पर पैदा की गई आवाज को ट्रांसलेट किया गया और इसका जवाब काफी सटीक रहा. यहां तक कि शोधकर्ताओं ने एक चमगादड़ को खाने के लिए लड़ते हुए भी सुना. 

ये भी पढ़ें- एक महीने में 2 बार Pregnant हो गई महिला, 6 मिनट के अंतराल में दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

वहीं, शोध में शामिल डॉक्टर यॉसी योवल ने बताया कि चमगादड़ ज्यादातर आस-पास की आवाजों की नकल करते हैं और उन्हें भी दोहराते हैं. उनका दिमाग इन आवाजों को अपने दिमाग में रख लेता है और ये किसी जूम इन और आउट इफेक्ट की तरह काम करता है.

ऐसे होगी जानवरों से बात
इसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके मालिक अपने जानवरों से बात कर सकेंगे. मशीन के चलते मालिक अपने पेट्स की हर बात को समझ सकेंगे.

ये भी पढ़ें- UP: उधार लेकर खरीदी भैंस, कर्ज नहीं चुका पाए तो बन गए डकैत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement