Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Elon Musk की बेटी बदलना चाहती है अपना नाम, कोर्ट में दी याचिका, लिखा- नहीं रहना चाहती पिता के साथ

एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने अपने नए लिंग के अनुसार अपना नाम बदलने के लिए आवेदन किया है.

Elon Musk की बेटी बदलना चाहती है अपना नाम, कोर्ट में दी याचिका, लिखा- नहीं रहना चाहती पिता के साथ
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) अक्सर चर्चा में ही रहते हैं. अब सुर्खियों में है एलन मस्क की बेटी. एलन मस्क की बेटी ने ऐलान किया है कि वह अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहती और अपना नाम भी बदलना चाहती है. कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी. जानते हैं क्या है पूरा मामला-

नाम बदलने के लिए दी याचिका
एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने अपने नए लिंग के अनुसार अपना नाम बदलने के लिए आवेदन किया है. उसने यह भी कहा है, 'मैं अब किसी भी तरह, आकार या रूप में अपने बायलोजिकल पिता के साथ नहीं रहती या संबंधित नहीं रहना चाहती हूं.' कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क की बेटी ने सांता मोनिका (Santa Monica) में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट (Los Angeles County Superior Court) में नाम बदलने और नई लिंग पहचान को दर्शाने वाले नए जन्म प्रमाण पत्र के लिए याचिका दायर की थी. 

यह भी पढ़ेः Haryana: सीएम मनोहर लाल का ऐलान, अग्निवीरों को देंगे सरकारी नौकरी

2008 में हुआ था मां और पिता मस्क का तलाक
पहले जेवियर अलेक्जेंडर मस्क के रूप में जानी जाने वाली एलन मस्क की बेटी अब 18 साल की हो गई हैं. कैलिफोर्निया में यह उम्र एज ऑफ कंसेंट मानी जाती है. उन्होंने अब कोर्ट में याचिका दायर कर अपने लिंग विवरण को पुरुष से महिला में तब्दील करने के साथ ही नया नाम रजिस्टर करने की याचिका दी है. कोर्ट के अनुसार ये दस्तावेज PlainSite.org पर उपलब्ध हैं. उनका नया नाम भी इन ऑनलाइन दस्तावेजों में संशोधित किया गया था. बता दें कि उनकी मां जस्टिन विल्सन का साल 2008 में मस्क से तलाक हो गया था. 

क्यों आई दरार?
मस्क की बेटी और उसके पिता मस्क के बीच दरार का कोई सीधा कारण सामने नहीं आया है. मई में, नाम और लिंग परिवर्तन दस्तावेज दायर किए जाने के लगभग एक महीने बाद, मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए अपना समर्थन घोषित किया, जिसके निर्वाचित प्रतिनिधि देश भर के राज्यों में ट्रांसजेंडर अधिकारों को सीमित करने वाले कानून का समर्थन करते हैं. मस्क ने ट्रांसजेंडर से जुड़े मुद्दों की वकालत करते हुए सन् 2020 में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'मैं पूरी तरह ट्रांसजेंडर्स का सपोर्ट करता हूं.'

यह भी पढ़ेः Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के 'अजातशत्रु' जिसने महाराष्ट्र में धुरंधरों को यूं दी मात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement