Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अब अचानक थाईलैंड की राजकुमारी को पड़ा Heart Attack, पढ़ें क्यों हो रहे युवाओं के हार्ट फेल

राजा वजीरालोंगकोर्न की तीन संतानों में सबसे बड़ी हैं राजकुमारी बजरकितियाभा. बैंकॉक के अस्पताल में इलाज जारी.

अब अचानक थाईलैंड की राजकुमारी को पड़ा Heart Attack, पढ़ें क्यों हो रहे युवाओं के हार्ट फेल
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: थाईलैंड की राजकुमारी बजरकितियाभा को पार्क में दौड़ते समय हार्ट अटैक आया आ गया. उन्हें आनन-फानन में बैंकॉक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. घंटों सीपीआर देने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. वहीं भारत में भी पिछले  कुछ दिनों में एक के बाद एक कई सेलिब्रिटिज को वर्क आउट के दौरान कार्डिक अरेस्ट आया. इसमें सेलिब्रिटिज की जान चली गई.

थाईलैंड के राजा वजीरालोंगकोर्न अपनी बेटी के साथ रहने के लिए आए थे. राजकुमारी आज पिता से मिलने के बाद सुबह  खाओ याई राष्ट्रीय उद्यान में अपने कुत्तों के साथ दौड़ लगाने निकली थी. वह पार्क में दौड़ लगा रही थी और अचानक ही नीचे गिर गई. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें बैंकॉक के अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पता चला कि बजरकितियाभा को हार्ट अटैक आया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पढ़ें- Pathan Besharam Rang: 'बेशर्म रंग' में दीपिका-शाहरुख के आउटफिट को किसने किया तैयार, स्टार्स को अलग लुक देने में हैं माहिर 

राजकुमारी को घंटों दिया गया सीपीआर

रिपोर्ट के अनुसार, महारानी को हार्ट अटैक के बाद एक घंटे से भी अधिक समय तक सीपीआर दिया गया था. उनकी हालत​ स्थिर बनी हुई है. उन्हें बैकॉक के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. राजकुमारी राजा वजिरालॉन्गकोर्न के तीन बच्चों में सबसे बड़ी हैं. वो 1924 के पैलेस लॉ ऑफ सक्सेशन के तहत सिंहासन के लिए योग्य हैं.

घंटों वर्कआउट करने के बावजूद हार्ट अटैक से हुई मौत

दिल के दौरों में अचानक आई तेजी से डॉक्टर भी हैरान हैं. उसे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि हार्ट अटैक से मरने वालों में ज्यादातर कम उम्र और घंटों वक्रआउट करने वाले लोग हैं. इस साल बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर मशहूर गायक केके, उक्ट दीपेश भान, टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, भाभी जी घर पर हैं कि एक्टर दीपेश भान समेत कई हस्तियां शामिल है.

युवाओं में ये है हार्ट फेल की मुख्य वजह

कभी अधिक उम्र के लोगों को आने वाला हार्ट अटैक अब युवाओं की जान ले रहा है. डॉक्टरों की मानें तो इसकी सबसे बड़ी वजह हमारे लाइफस्टाइल में तेजी से हुए बदलाव हैं. घंटों वर्कआउट (WorkOut) करने वाले भी इसके शिकार हो रहे हैं. इसकी वजह अच्छी नींद न लेना. हर समय टेंशन और दिनचर्या का बिगड़ना है. डॉक्टर बताते है कि कोरोना महामारी के बाद हार्ट फेल के मामलों में तेजी की एक वजह ज्यादा दवाई लेना भी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement