Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

क्यों मुश्किल में हैं Omicron वेरिएंट की हमनाम बिजनेस कंपनियां?

महामारी या आपदा को एक नाम दिया जाता है. उस नाम की हमनाम जगहों या कंपनियों पर क्या असर पड़ता है, जानें.

क्यों मुश्किल में हैं Omicron वेरिएंट की हमनाम बिजनेस कंपनियां?

Coronavirus Covid-19 crisis. (Photo-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: महामारी, आपदाएं और त्रासदियां कई नए नामों को अपने साथ लेकर आती हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भी इसका ही एक उदाहरण है. ओमिक्रॉन अब अपने साथ नए मार्केटिंग चैलेंज लेकर आया है. यह अजीब भले ही लगे लेकिन है सच.

अमेरिका के ओहायो (Ohio) में ओमिक्रॉन ग्रेनाइट एंड टाइल नाम की एक कंपनी है. विस्कॉन्सिन में ओमिक्रॉन के नाम से एक फैमिली रेस्तरां है. अलग-अलग समुदायों, मैरिज सोसाइटी और सम्मान समारोहों का नाम भी ओमिक्रॉन है.र कुछ जगहों पर ऐसे संगठनों के नाम डेल्टा भी हैं. 

अब इस बात पर चर्चा चल रही है कि ग्रीक अक्षरों से कोविड के अलग-अलग वेरिएंट का नामकरण शुरू होगा. भौगोलिक जगहों (Geographical Locations) और रोगों के नाम एक होने से किसी भी तरह के भ्रम न सामने आएं, इसी वजह से ऐसी नीतियों पर विचार किया जा रहा है. नए नाम वायरस के लक्षण भी आसानी से बता दें और उनके हित किसी जियोग्रॉफिकल लोकेशन से प्रभावित भी न हों.

VIDEO: डॉक्टर ने बताया Omicron से लड़ने के लिए क्यों जरूरी है बूस्टर डोज?

नाम से बिजनेस पर क्या पड़ता है असर?

मुंबई में बिजली बनाने वाली कंपनी ओमिक्रॉन सेंसिंग के निदेशक हर्षिल शाह ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट की खबरों से कंपनी को इंटरनेट पर नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हर्षिल शाह ने एक ईमेल में लिखा, 'जब आप ओमिक्रॉन को पहले खोजते थे तो हमारा नाम पहले पेज पर होता था. अब वेबसाइट कोरोना वायरस महामारी की खबरों के आगे दब गई है. हमारा संगठन अब व्यापार रणनीतियों से जूझ रहा है.

इलेक्ट्रिकल सिस्टम के लिए टेस्टिंग उपकरण बेचने वाली कंपनी ओमिक्रॉन एनर्जी का नाम इसलिए रखा गया क्योंकि इसके संस्थापक रेनर एबेरर ने सोचा था कि ग्रीक अक्षरों ने तकनीकी विशेषज्ञता और गणित को जन्म दिया है. आज, ओमिक्रॉन एनर्जी की वेबसाइट पर एक बयान प्रकाशित किया है गया है कि ओमिक्रॉन के अल्पकालिक अर्थ पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं.

डेल्टा-ओमिक्रॉन के संयुक्त नामों वाली कंपनियों का क्या है हाल?

डेल्टा ओमिक्रॉन इंटरनेशनल म्यूजिक फ्रेटरनिटी के अंतर्गत कई संगठन काम करते हैं. संयोग से डेल्टा और ओमिक्रॉन कोरोना के दो वेरिएंट इसके नाम से जुड़े हुए हैं. कंपनी के सदस्य इस बयान पर हैरान हैं कि ऐसा संयोग कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि वे काम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाहते हैं.

...जब AIDS ने गिराई Ayds की बिक्री

महामारी, आपदा और अन्य त्रासदियों अपने साथ कई नाम लेकर आती हैं. ऐसे ही एक नाम Ayds था. यह एक भूख को दबाने वाली कैंडी थी जो खूब बिकती थी. एक बीमारी ने इस नाम को राहत शिविरों की कलाकृतियों में बदल दिया. दरअसल इसके नाम का उच्चारण एड्स (AIDS) की तरह था. Ayds के एक प्रवक्ता ने 1986 में एडवरटाइजिंग एजेंसी से कहा था कि बीमारी को अपना नाम बदलने दें. कंपनी एड्स रोग सामने आने के कुछ दिनों बाद तक अच्छा काम कर रही थी. लेकिन 1988 तक, इसके अध्यक्ष ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि Ayds की बिक्री 50 फीसदी से ज्यादा गिर गई.

कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प ने सितंबर में दावा किया जिनके नाम का पहला नाम ओसामा है उन पर 9/11 के 20 साल बीत जाने के बाद भी व्यक्तिगत हमले किए जाते हैं.

महामारी भी बन सकती है मजाक!

ओमिक्रॉन नाम का असर केवल निगेटिव ही नहीं पड़ा है. कुछ लोग इसे मजाकिया आंदाज में भी इस्तेमाल कर रहे हैं. ओमिक्रॉन डेल्टा कप्पा ऑनर सोसाइटी की अध्यक्ष तारा सिंगेर इससे निश्चिंत नजर आती हैं. उन्होंने कहा कि अगर डेल्टा एयरलाइंस इससे निश्चिंत हो सकती है तो हम भी झेल लेंगे. डेल्टा के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अब कर्मचारी अक्सर कंपनी के नाम की जगह डेल्टा वेरिएंट का नाम लेते हैं.

एयरलाइन के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी हेनरी टिंग ने ट्वीट किया कि हम इसे बी-1.617.2 संस्करण कहना पसंद करते हैं क्योंकि यह कहना और याद रखना बहुत आसान है. वहीं तारा सिंगेर ने कहा है कि ओमिक्रॉन डेल्टा कप्पा के कुछ सदस्य इस संयोग का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रुप के एक सदस्य ने कहा कि अगर कप्पा वेरिएंट भी आता है तो कोरोना बीयर लाने पर विचार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-
Vaccine लगवाने के बाद बच्चों में दिख सकते हैं ये Side Effect, घबराएं नहीं डॉक्टर से मिलें

Covaxin के बाद पैरासिटामोल या पेन किलर्स लेने की जरूरत नहीं: Bharat Biotech

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement