Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Assembly Election 2022: खतौली में Rakesh Tikait को मिली थी जोरदार पटखनी, इस बार किसे मिलेगी जीत?

खतौली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,72,214 लाख है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,49,070 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,23,135 है.

UP Assembly Election 2022: खतौली में Rakesh Tikait को मिली थी जोरदार पटखनी, इस बार किसे मिलेगी जीत?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट एक समय में वेस्ट यूपी की राजनीति का बड़ा केंद्र रहती थी. इसी विधानसभा से पता चलता था कि वेस्ट यूपी में चुनाव में किसानों का रुख क्या है. 1967 में पहली बार इस सीट पर विधानसभा चुनाव हुआ था. 

कितनी है मतदाताओं की संख्या?
खतौली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,72,214 लाख है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,49,070 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,23,135 है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि
राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को दो बार जीत मिली है. इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय क्रांति दल, जनता पार्टी, कांग्रेस, लोक दल, जनता दल, भारतीय किसान कामगार पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने इस सीट से एक-एक दफे जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: किसकी होगी Agra Cantt. सीट, आज तक नहीं खुला सपा का खाता

कैसा रहा है अतीत?
बात अगर अतीत की करें तो 1991 और 1993 में रामलहर में सुधीर बालियान ने लगातार दो बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी. जबकि 1993 में चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत और भाकियू उनके विरोध में रही थी. 1996 और 2002 के चुनावों में राजपाल सिंह बालियान सिसौली से मिले समर्थन के बल पर विजयी रहे. 2007 में इस सीट पर भाकियू के दबदबे का मिथक टूट गया. इस दौरान भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद चुनाव में उतर गए लेकिन उनके धुर विरोधी रहे योगराज सिंह ने जीत दर्ज की और वह चौथे स्थान पर रहे.

2017 में कौन रहा विजेता?
साल 2017 में यहां पहले चरण में मतदान हुआ था जिसमें 71.33% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव में भाजपा के विक्रम सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के चंदन सिंह चौहान को हराया था. इस चुनाव में विक्रम सिंह को 94,771 वोट जबकि दूसरे नंबर पर रहे सपा के उम्मीदवार चंदन सिंह को 63,397 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के शिव सिंह सैनी को 37,380 वोट और चौथे नंबर पर रालोद (RLD) के शहनवाज राणा को 12,846 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- UP Elections 2022: Sahibabad में फिर आमने-सामने पुराने प्रतिद्वंदी, इस बार किसे मिलेगी जीत

वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त हो रहा है. अगले विधानसभा चुनाव इसके पहले फरवरी-मार्च में ही होने की संभावना है.

सामाजिक समीकरण
बता दें कि खतौली विधानसभा क्षेत्र की गिनती जाट बाहुल्य सीटों में होती है. इस विधानसभा क्षेत्र में सैनी, गुर्जर, ब्राह्मण वर्ग के मतदाता भी अच्छी तादाद में हैं. इसके अलावा यहां चुनाव परिणाम तय करने में दलित, पाल, कश्यप, ठाकुर के साथ ही मुस्लिम मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 

2017 का रिपोर्ट कार्ड
विजेता पार्टी बीजेपी 
विजेता का नाम विक्रम सिंह  
प्राप्त वोट 94,771
निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदन सिंह चौहान
पार्टी सपा
प्राप्त वोट 63,397
हार का अंतर 31,374
वोट% 71.34
कुल मतदाता 298738

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement