Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Auto PLI: आज होगा ऑटो PLI के लिए चयनित नामों का ऐलान, 115 कंपनियों ने दिया था एप्लीकेशन

आज ऑटो PLI के लिए चयनित नामों का ऐलान किया जाएगा. इस योजना के लिए 115 कंपनियों ने एप्लीकेशन दिया था.

Auto PLI: आज होगा ऑटो PLI के लिए चयनित नामों का ऐलान, 115 कंपनियों ने दिया था एप्लीकेशन
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: देश में ऑटोमोबाइल (Automobile) और ऑटो कंपोनेंट (Auto Component) उद्योग के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत कुल 115 कंपनियों ने एप्लीकेशन दिया है. इसे 23 सितंबर 2021 को नोटीफाइड किया गया था. आज Auto PLI के लिए चयनित नामों का ऐलान किया जाएगा.

PLI में कितनी कंपनियां हुईं चयनित 

Auto PLI में शामिल होने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स (Tata Motors), अशोक लेलैंड, JBM ऑटो, M&M समेत कई दिग्गज कंपनियों के नाम हैं. मिली जानकारी के मुताबिक PLI में टाटा मोटर्स 3000 करोड़ के आसपास का तो वहीं अशोक ले लैंड को लगभग 2500 करोड़ का आवंटन होगा. इसके अलावा M&M, JBM ऑटो को लगभग 2000 करोड़ का आवंटन होगा. इसके लिए कुल 22 कंपनियां चयनित की गई हैं.

कितनी कंपनियों ने किया था अप्लाई?

बता दें कि ऑटोमोबाइल, ऑटो कंपोनेंट के लिए कुल 115 कंपनियों ने अप्लाई किया था. इसमें बजाज ऑटो (Bajaj Auto), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का भी नाम शामिल है. इस PLI स्कीम में  25,938 करोड़ रुपये का कुल प्रावधान है.

PLI योजना किसके लिए है?

ऑटो सेक्टर के PLI योजना मौजूद ऑटोमोटिव कंपनियों के साथ-साथ नए निवेशकों के लिए खुली थी. वर्तमान समय में ऑटोमोबाइल या ऑटो कंपोनेंट निर्माण बिजनेस में नहीं. चैंपियन ओईएम इंसेंटिव स्कीम 'सेल्स वैल्यू लिंक्ड' स्कीम है. यह इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइड्रोजन सेल व्हीकल के लिए है. जो वाहनों के एडवांस्ड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपोनेंट्स, कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD)/सेमी नॉक्ड डाउन (SKD) किट, 2-व्हीलर्स, 3-व्हीलर्स, पैसेंजर व्हीकल्स के व्हीकल एग्रीगेट्स पर लागू होती है.

यह भी पढ़ें:  Mutual Fund: बैलेंस्ड एडवॉन्टेज फंड क्यों निवेशकों का बनता जा रहा चहेता?

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement