Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ISIS के 13 संदिग्ध ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 6 राज्यों से हिरासत में लिए गए कई लोग

NIA की छापेमारी के तहत पिछले कई घंटों से जांच जारी है. इस दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं और संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

ISIS के 13 संदिग्ध ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 6 राज्यों से हिरासत में लिए गए कई लोग
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने आज आतंकी संगठन ISIS से संबंधित मामले में बड़ी कार्रवाई की है और देश के 6 राज्यों के 13 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इस दौरान कई लोगों को जांच एजेंसी ने हिरासत में भी लिया है. अभी तक NIA इस छापेमारी के तहत सघन जांच कर रही है और संदिग्धों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी है.

दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने 6 राज्यों में 13 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है और यह जांच अभी भी जारी है. NIA ने मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में रेड की है. जिलों की बात करें तो मध्य प्रदेश के भोपाल-रायसेन, गुजरात के भरूच-सूरत-नवसारी-अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल-टुंकुर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर-नांदेड़ और उत्तर प्रदेश के देवबंद में छापेमारी के बाद जांच जारी है.

'झारखंड़ में BJP का ऑपरेशन लोटस बेनकाब...' विधायकों के पास से कैश मिलने पर बोली कांग्रेस

जब्त किए हैं कई दस्तावेज

गौरतलब है कि पिछले कई घंटों से NIA की छापेमारी में घरों की सघन तलाशी ली जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. छापेमारी के इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है और अब तक की तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज/सामग्रियां जब्त की गई हैं जिसके चलते एजेंसी ने अपनी जांच में विस्तार भी किया है.

दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर का ऐलान, राकेश अस्थाना की जगह संभालेंगे कार्यभार

पिछले साल दर्ज हुआ केस

आपको बता दें कि NIA की ओर से केस दर्ज करने और मामले की गहन जांच शुरू करने के एक हफ्ते बाद ये छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक जिन जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है. ये सभी जगहें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़े लोगों से संबंधित हैं.

'झारखंड में भी 'गुवाहाटी कांड' करना चाहते थे हिमंत बिस्व सरमा', कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

आपतो बता दें कि NIA ने इसी साल 25 जून को आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी और यूएपीए के तहत मामले दर्ज किए थे और इसी केस में आज एजेंसी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement