Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

DGCA ने 28 फरवरी तक बढ़ाई International Flights पर रोक, Covid मामलों की वजह से लिया फैसला

पहले 31 जनवरी तक तय किया गया था निलंबन.

DGCA ने 28 फरवरी तक बढ़ाई International Flights पर रोक, Covid मामलों की वजह से लिया फैसला

flights

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों का असर अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी नजर आ रहा है. कोरोना के चलते ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को और आगे बढ़ा दिया गया है.डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA)के अनुसार उड़ानों पर प्रतिबंध अब 28 फरवरी 2022 तक जारी रहेगा. इससे पहले DGCA ने इंटरनेशनल शेड्यूल फ्लाइट्स (International Schedule Flights) की यात्री सेवाओं को 31 जनवरी तक निलंबित किया था.

हालांकि DGCA ने ये भी साफ किया है कि कार्गो  और डीजीसीए की तरफ से अप्रूव की गई उड़ानों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा. इसके साथ ही एयर बबल समझौते के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट्स को संचालित करने की फिलहाल अनमुति होगी. 


कोरोना के 2,82,970 नए मामले
कोरोना के मामलों में आज तेज उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं. कल कोरोना के 2,38,018 नए मरीज मिले थे जबकि आज इन मामलों में 44,952 की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसने चिंता और बढ़ा दी है. 

ये भी पढ़ें-

यूरोप के कई देशों ने Covid 19 को मान लिया फ्लू जैसा, स्पेन ने मास्क और वैक्सीन की पाबंदी हटाई

Covid-19 से लड़ने में संजीवनी-बूटी साबित हो सकता है बुरांश का फूल, IIT मंडी में हुआ है शोध

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement