Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BSF जवानों का कमाल, Gypsy का पुर्जा-पुर्जा अलग कर 117 सेकेंड में दोबारा जोड़ा, VIDEO वायरल

जिस वक्त जवानों ने यह कारनामा किया जब गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  

BSF जवानों का कमाल, Gypsy का पुर्जा-पुर्जा अलग कर 117 सेकेंड में दोबारा जोड़ा, VIDEO वायरल
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः सेना के जवानों के कारनामे अक्सर सामने आते ही रहते हैं. इस बार बीएसएफ (BSF) के जवानों ने एक और कारनामा कर दिखाया है. जवानों ने Gypsy के कलपुर्जों को अलग कर उसे दोबारा असेंबल कर दिया. हैरानी की बात यह है कि इसे पूरा करने में उन्हें 1 मिनट और 57 सेकेंड का समय लगा है. जिस वक्त जवानों ने यह कारनामा किया जब गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  

यह भी पढ़ेंः CM Yogi के ऑफिस का Twitter अकाउंट हुआ हैक, डीपी बदल किए एक के बाद एक कई ट्वीट

हिमाचल प्रदेश में बीएसएफ के जवानों ने यह कमाल किया है. बीएसएफ ने एक वीडियो जारी करके ये दिखाया है कि किस तरह रास्ता बंद होने पर सेना ने पूरी Maruti Gypsy को महज दो मिनट के भीतर पूरी तरह डिस्मेंटल करके दोबारा असेंबल किया है. लंबे समय तक साथ निभाने के बाद अब भारतीय सेना मारुति जिप्सी का विकप्ल तलाश रही है जो इतना ही दमदार और मजबूत हो. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने लंबे समय पहले इस SUV का उत्पादन भारत में बंद कर दिया है. 

यह भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 72 सालों का रिकॉर्ड, जानें कब मिलेगी लू से राहत

सेना खरीद रही नए वाहन
सूत्रों के मुताबिक इस SUV के बदले में नई सॉफ्ट-टॉप 4X4 वाहन के लिए रिक्वेस्ट ऑफ प्रपोजल आने वाले समय में भेजा जा सकता है. इस वक्त भारतीय सेना में 35,000 जिप्सी सर्विस दे रही हैं. चरणबद्ध तरीके से इन्हें हटाया जा रहा है. सेना 5,000 नए वाहन भी खरीद रही है. सूत्रों की मानें तो टाटा सफारी को मारुति सुजुकी जिप्सी का विकल्प बनाया जा सकता है. हालांकि ये SUV सेना की जरूरत के हिसाब से ना सिर्फ साइज में बड़ी है, बल्कि बहुत भारी भी है, ऐसे में टाटा मोटर्स इसमें कई बदलावों के साथ सफारी सेना को मुहैया करा सकती है. दूसरूी तरफ महिंद्रा की कारों पर भी विचार किया जा रहा है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement