Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Holi Organic Color: होली के त्योहार पर घर में ही फूलों से बनाएं नेचुरल रंग, स्किन को भी नहीं होगा नुकसान

होली के त्योहार पर बाजार में केमिकल युक्त रंग भी खूब आ रहे हैं. यह रंग आपकी स्किन से लेकर बाल और सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

Holi Organic Color: होली के त्योहार पर घर में ही फूलों से बनाएं नेचुरल रंग, स्किन को भी नहीं होगा नुकसान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रंगों का त्योहार होली आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. त्योहार को मनाने के लिए मार्केट सजनी शुरू हो गई है. इसबीच बाजार में केमिकल युक्त रंग भी खूब आ रहे हैं. यह रंग आपकी स्किन से लेकर बाल और सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह स्किन में एलर्जी से लेकर स्कैल्प में समस्या कर देते हैं. इसे बचने का एक विकल्प प्राकृतिक रंगों से होली खेलना है.

आप फूलों की मदद से प्राकृतिक रंगों को घर पर ही बना सकते हैं. इसके लिए आपको बाहर से कुछ भी नहीं लाना होगा. घर पर मौजूद सामान से ही नेचुरल कलर बनकर तैयार हो जाएंगे. आइए जानते हैं कैसे तैयार कर सकते हैं नेचुरल कलर...

ऐसे तैयार करें नेचुरल कलर

-पलाश के फूलों को एकत्र कर पानी में उबाल लें. इन्हें रात भर के लिए छोड़ दें. अब पानी को छानकर बचे रंग को सूखाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

-बेसन को मेंहदी या मक्का के आटे के साथ मिक्स कर सूखा रंग बना सकते हैं. इसे होली के त्योहार पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

-लाल चंदन पाउडर को सूखे ओर गीले दोनों ही तरह से कलर के रूप में यूज किया जा सकता है. यह आपकी स्किन को भी सही रखता है. 

-अनार के छिलकों को पानी में उबालकर रंग वाला पानी तैयार कर सकते हैं. छिलके उबलने पर लाल रंग छोड़ते हैं. इन गुब्बारों में भरकर होली का मजा ले सकते हैं. 

-हल्दी को गीले और सूखे दोनों ही रूपों में रंग के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें बेसन मिला लें. इसके बाद पानी में डालकर उबाल लें. रात भर छोड़ने के बाद इसे सुबह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

-चुकंदर को अच्छे से पानी में उबाल लें. इसका मैजेंटा रंग छोड़ता है. इसके ठंडा करके पानी का प्रयोग किया जा सकता है. इसे आप होली खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं. 


ऐसे रखें अपनी स्किन का ध्यान

-दही, शहद और हल्दी को मिलाएं. इसमें चार भाग दही, एक भाग शहद और थोड़ी सी हल्दी लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 20 मिनट बाद धों लें. ऐसा करने पर स्किन मुलायम और चमकदार हो जाएगी. इसे आप होली के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं. 

-एलोवेरा जेल को अपनी त्वचा पर लगाए. इस से आपकी त्वचा मॉइस्चराइज़ रहती है. यह रुखेपन को दूर करती है. इसके साथ ही सन स्क्रीन को भी काम करती है. 

-एलोवेरा जेल, बेसन और दही का पेस्ट तैयार कर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे भी आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement