Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

iPhone 13 पर मिल रहा है 28,550 रुपए का डिस्काउंट, तुरंत चेक करें ऑफर कहीं हो न जाए देर

iPhone 13 Discount offers: आईफोन 13 पर मिल रही है 28 हजार रुपए से भी ज्यादा की भारी छूट, जानें कैसे ले सकते हैं ये फोन सिर्फ 41 हजार रुपए में.

iPhone 13 पर मिल रहा है 28,550 रुपए का डिस्काउंट, तुरंत चेक करें ऑफर कहीं हो न जाए देर

iPhone 13 available at rs 41,350 check latest offers here

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

अगर आप भी फोन लेने का सोच रहे हैं और वो भी कोई धांसू आईफोन तो आपके पास है बेहतरीन मौका, क्योंकि iPhone 13 पर आप बंपर छूट पा सकते हैं. ये ऑफर इतने आकर्षक हैं कि इनकी मदद से आप iPhone 13 मात्र 41  हजार रुपए तक में खरीद सकते हैं. आईफोन 13 एप्पल का धांसू फोन है, जिसमें आपको सबकुछ वैसा ही मिलता है जो कि आईफोन 14 में नजर आता है. फीचर्स के मामले में ये iPhone 14 से कहीं से भी कम नहीं है. 

कितनी है एप्पल स्टोर पर कीमत

अगर आप भी iPhone 13 लेने का मन बना रहे हैं तो आपकी ये ख्वाहिश Flipkart पर पूरी हो सकती है, क्योंकि यही ये वो प्लेटफॉर्म है जहां आपको इस फोन पर 28,550 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन 13 की अभी एप्पल के ऑफिशियल स्टोर पर कीमत करीब 70 हजार रुपए है और फ्लिपकार्ट पर बिना डिस्काउंट के ये 62,999 रुपए का मिल रहाहै. जो कि अपने आप में 6,901 रुपए कम है. 

VIP Number: घर बैठे ऐसे पाएं Airtel का वीआईपी नंबर, जानें कितनी है कीमत 

कैसे मिलेगा भारी डिस्काउंट

करीब सात हजार के इस डिस्काउंट के अलावा Flipkart पर 18,500 रुपए का एक्सचेंजल ऑफर मिल रहा है, जो कि इसकी कीमत को घटाकर 44,499 रुपए तक पहुंचाता है. इस पर बॉयर्स को Flipkart Axis Bank Card का 5% और कैशबैक मिलता है तो ये iPhone 13 का प्राइस 41,350 हो जाता है.

सावधान! एक क्लिक और अकाउंट से गायब हो गए 37 लाख, आप भूलकर भी न करें ऐसा काम

कैसे हैं फीचर्स

Apple iPhone 13 6 कलर ऑपशंस मिलते हैं. जो कि हैं- स्टारलाइट, पिंक, मूनलाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन. इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलती है और A15 Bionic चिप आती है. कैमरे की बात करें तो फोन में पीछे डुअल 12 मेगा पिक्सल का कैमरा आता है और 12 मेगा पिक्सल का ही फ्रंट कैमरा मिलता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement