Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Status Report से लेकर सक्रीन लॉक तक, जानें किन खूबियों से लैस होंगे WhatsApp के ये 7 फीचर्स

WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए 7 धांसू फीचर्स पेश कर सकता है. इसमें से कुछ फीचर्स की बीटा टेस्टिंग शुरू हो गई है.

Status Report से लेकर सक्रीन लॉक तक, जानें किन खूबियों से लैस होंगे WhatsApp के ये 7 फीचर्स

WhatsApp

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अपने ऐप में लगातार नए-नए फीचर जोड़ रहा है. पिछले साल यानी 2022 में कंपनी ने कम्यूनिटी, मैसेज योरसेल्फ, कई तरह के एडिटिंग टूल्स आदि को पेश किया और इस साल भी कई फीचर्स को लॉन्च करने की प्लानिंग में है. ये फीचर्स वॉयस, वीडियो और मैसेज की क्वालिटी को इम्प्रूव करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो फीचर्स जिसे वॉट्सऐप इस साल लॉन्च कर सकता है.

WhatsApp Status को कर सकेंगे रिपोर्ट

इस फीचर की मदद से आप बिना किसी को बताए उसके वॉट्सऐप स्टेटस को रिपोर्ट कर सकेंगे. आपको द्वारा रिपोर्ट किए जानें के बाद यह वॉट्सऐप के पास पहुंच जाएगा और वॉट्सऐप कम्यूनिटी गाइडलाइंस के तहत इसकी जांच करेगा और अगर कुछ गलत होगा तो उसे बैन कर देगा.

5 चैट को कर सकेंगे पिन

वॉट्सऐप अभी ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें आप पांच लोगों के चैट को पिन कर सकेंगे. वर्तमान में ऐप में आप तीन लोगों के वॉट्सऐप चैट को पिन कर सकते हैं. 

WhatsApp View Once text

जल्द ही आप वॉट्सऐप में वीडियो और इमेज के लिए इस्तेमाल होने वाले व्यू वन्स (View Once) फीचर का इस्तेमाल टेक्स्ट के लिए भी कर सकेंगे. इस फीचर को ऑन कर भेजे गए मैसेज एक बार पढ़े जाने के बाद अपने आप डिलीट हो जाएंगे. इस पर कंपनी अभी काम कर रही है और जल्द ही इसे बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. 

डेट से मैसेज को सर्च करना (Search messages by date)

जल्द ही आप किसी चैट को डेट के आधार पर सर्च कर सकेंगे यानी आपको चैट सर्च करने के लिए बहुत ज्यादा स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं होगी. आप डेट डालकर उस दिन की चैट को ढूंढ सकेंगे. वर्तमान में यह फीचर बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे सभी के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है.

iPhones में वीडियो कॉल के लिए PIP मोड

वर्तमान में पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे iPhone यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इस फीचर की मदद से वे वीडियो कॉलिंग के दौरान अन्य ऐप्स की भी ब्राउजिंग कर सकेंगे. वर्तमान में यह फीचर टेस्टिंग मोड में है और कुछ iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है और आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. 

वॉट्सऐप डेस्कटॉप के लिए स्क्रीन लॉक

वॉट्सऐप एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को अपने डेस्कटॉप ऐप पर पासवर्ड सेट करने का मौका देगा. अपने वॉट्सऐप पर पासवर्ड सेट करने का फीचर अभी Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही इसे वेब यूजर्स के लिए भी पेश किया जा सकता है. आने वाले दिनों में यह फीचर विंडोज और macOS दोनों के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है.

वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर मल्टीपल चैट सिलेक्शन

वर्तमान में आप वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन में कई चैट को एक बार में सिलेक्ट नहीं कर सकते हैं. लेकिन यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उपलब्ध है. इस फीचर की मदद से आप एक बार में कई चैट्स को डिलीट, आर्काइव, रीड आदि कर सकते हैं. अभी इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement