Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

डिलीवरी के दौरान महिलाओं को ना हो दर्द, लाफिंग गैस सुंघा रहे डॉक्टर्स

यह गैस 15 से 20 सेकेंड में सेंसरी नर्व्स पर असर करना शुरू करती है और एक दो मिनट तक दर्द से राहत देती है.

डिलीवरी के दौरान महिलाओं को ना हो दर्द, लाफिंग गैस सुंघा रहे डॉक्टर्स
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हैदराबाद में डिलिवरी के दौरान होने वाले दर्द और तकलीफ को कम करने के डॉक्टरों ने महिला को लाफिंग गैस सुंघा दी. यह तरीका यहां के किंग कोटी जिला अस्पताल में अपनाया जा रहा है. अस्पताल ने महिलाओं की तकलीफ को कम करने के लिए लाफिंग गैस या इंटोनॉक्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

अस्पताल की gynaecology department की हेड डॉक्टर जलजा वेरोनिका ने कहा, प्रेग्नेंट महिलाएं जो बहुत तकलीफ में होती हैं उन्हें इससे कुछ राहत मिलेगी. यह किसी अस्पताल द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला अपनी तरह का पहला तरीका है. डॉक्टर ने बताया कि ऑक्सीजन और लाफिंग गैस का मिक्स सांस के साथ लेने से महिलाओं को दर्द में कुछ राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: घोड़ी नहीं चढ़ेगा दूल्हा और शादी में डीजे पर भी होगा बैन, गांव में क्यों बने ऐसे नियम ?

यह गैस 15 से 20 सेकेंड में सेंसरी नर्व्स पर असर करना शुरू करती है और एक दो मिनट तक दर्द से राहत देती है. यह anaesthetic की जगह analgesic की तरह काम करती है. डॉक्टर ने बताया, डिलिवरी के दौरान जब महिलाएं दर्द सहन नहीं कर पातीं. हम उन्हें एक ऑक्सीजन मास्क देंगे जो Entonox के सिलेंडर से जुड़ा होगा. जब पेशेंट जोर से सांस लेगी तो यह गैस शरीर के अंदर जाकर असर करेगी और दर्द में राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि अबतक 13 महिलाओं के साथ इस तरीके को इस्तेमाल किया जा चुका है. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस तरीके को राज्य को सभी सरकारी अस्पतालों में लागू करने पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़ें: अगर Google इस्तेमाल करते कुत्ते, क्या सर्च करते सबसे पहले ?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement