Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Russia-Ukraine War Live: रूसी सेना ने तबाह किए स्कूल और अस्पताल, कीव में जाएंगे तीन देशों के राष्ट्रपति

जेलेन्स्की ने एक बार फिर नाटो से यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित करने की अपील की है.

Russia-Ukraine War Live: रूसी सेना ने तबाह किए स्कूल और अस्पताल, कीव में जाएंगे तीन देशों के राष्ट्रपति
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन के युद्द (Russia-Ukraine War) का आज 20वां दिन है लेकिन यूक्रेन में शांति की बजाए तबाही बढ़ती जा रही है. तीन चरणों की विफल बातचीत के बाद कल चौथे चरण की बातचीत शुरू हुई थी जो कि आज भी जारी रहेगी. रूस ने यूक्रेन के 24 शहरों को निशाने पर लेते हुए पूरी तरह तबाह कर दिया है. वहीं नाटो (NATO) से यूक्रेनी राष्ट्रपति बार-बार यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग कर रहे है लेकिन नाटो भी अब जेलेन्स्की की मदद नहींं कर रहा है. ऐसे में यूक्रेन की स्थिति धीरे-धीरे भयावह हो रही है. 

LIVE BLOG

  • 15 Mar 2022, 14:09 PM

    कीव जाएंगे तीन देशों के प्रमुख

    युद्ध के बीच चेक रिपब्लिक, पोलैंड और स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री कीव की यात्रा करेंगे. तीनों देशों के प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि के रूप में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 15 Mar 2022, 14:07 PM

    स्कूल और असपतालों को बना रहे निशाना

    रूसी सेना के आक्रामक हमलों के बीच लुहांस्क ओब्लास्ट के गवर्नर की ओर से कहा किया गया है कि, रूसी सेना के हमलों में तीन स्कूल व एक अस्पताल पूरी तरह से नष्ट हो गए. इसके अलावा चार लोगों की मौत भी हो गई. दूसरी ओर कीव में लगातार रिहायशी इलाकों पर पुतिन की सेना बम बरसा रही है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 15 Mar 2022, 14:05 PM

    तबाह हो गई गैस पाइपलाइन

    युद्ध के बीच रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों पर जोरदार हमला किया गया है. उधर, यूक्रेन भी इस हमले का कड़ा जवाब दे रहा है. ऐसे में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेनी सैनिकों की गोलीबारी में एक गैस पाइपलाइन क्षतिग्रसत हो गई है. 
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 15 Mar 2022, 11:16 AM

    मई तक हमले करेगा रूस

    यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस मई तक यूक्रेन पर ऐसे ही अपने हमले जारी रख सकता है. वहीं खबरें है कि एक बार फिर राजधानी कीव में बड़े धमाके हुए हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 15 Mar 2022, 11:14 AM

    अमेरिका ने किया बड़ा दावा

    रूस ने यूक्रेन पर लगातार अपने हमले तेज किए हैं. वहीं इस मामले में अमेरिकी रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 900 से अधिक मिसाइलें दागी हैं जिससे रूस के करीब 24 शहर तबाह हो गए है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 15 Mar 2022, 7:50 AM

    नाजियों से की रूसी सेना की तुलना

    यूक्रेन ने बताया है कि रूसी सेना यूक्रेन में मानवीयता की हत्या कर रही है. संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के स्थायी प्रतिनिधि सर्गेई किस्लिट्स्या ने कहा कि रूसी सैनिकों ने 80 साल पहले अपने नाजी पूर्ववर्तियों की तरह यूक्रेन में मानवता के खिलाफ युद्ध अपराध और अपराध करना जारी रखा है. इनमें रूसी सैनिकों द्वारा शहरों पर हमला, यूक्रेन की जमीन पर लगातार आगे बढ़ना, सामूहिक कब्रें और नागरिकों के खिलाफ हमले इस बात के सबूत हैं. यूक्रेनी प्रतिनिधि ने रूसी सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 15 Mar 2022, 7:48 AM

    NASA ने दिया बयान

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच नासा के प्रवक्ता डैन हुओट ने कहा कि नासा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के सुरक्षित संचालन के लिए स्टेट स्पेस कॉरपोरेशन रोस्कोस्मोस (रूस का अंतरिक्ष कार्यक्रम) सहित सभी अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ काम कर रहा है. हुओट ने कहा कि नए निर्यात नियंत्रण उपाय यूएस-रूस नागरिक अंतरिक्ष सहयोग की अनुमति देना जारी रखेंगे. अंतरिक्ष के कक्षा में चल रहे और ग्राउंड स्टेशन के संचालन के लिए एजेंसी के समर्थन में कोई बदलाव की योजना नहीं है. 
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement