Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SBI Hikes Fixed Deposit Rates: 6.75% तक का मिलेगा रिटर्न, जानें अब एफडी कराने पर होगा कितना फायदा

SBI Hikes FD Rates: एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अब ग्राहकों को इसपर 6.75 प्रतिशत तक रिटर्न मिलेगा.

Latest News
SBI Hikes Fixed Deposit Rates: 6.75% तक का मिलेगा रिटर्न, जानें अब एफडी कराने पर होगा कितना फायदा

SBI Hikes FD Rates

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुछ चुनिंदा मैच्योरिटी पीरियड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी (SBI Hikes FD Rates) कर दी है. बता दें कि बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की खुदरा FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. यह ब्याज दरें आज यानी 13 दिसंबर से ही लागू हो चुकी हैं. बैंक के मुताबिक ब्याज की प्रस्तावित दरें नए FD या मैच्योर डिपॉजिट के रिन्यू कराने पर ही लागू होंगी. मालूम हो कि इससे पहले 22 अक्टूबर, 2022 को SBI ने FD के ब्याज दरों में संशोधन किया था. SBI ने अपनी वेबसाइट पर इसको लेकर लिखा है कि “13.12.2022. तदनुसार, खुदरा घरेलू सावधि जमा 'दो करोड़ रुपये से कम' के लिए ब्याज दरों को संशोधित किया गया है.”

SBI के FD पर कितना ब्याज मिलेगा?

नए संशोधन के बाद 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के बीच की SBI FD पर 3 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. वहीं 46 दिन से लेकर 179 दिनों के बीच की SBI FD पर 3.9 प्रतिशत, 180 दिन से 210 दिनों से कम की FD पर 5.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. SBI ने 211 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. लेटेस्ट बढ़ोतरी के बाद 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FD 25 बीपीएस अतिरिक्त- 5.75 प्रतिशत देगी. 1 साल से लेकर 2 साल से कम अवधि की एफडी आम जनता को 65 बीपीएस अतिरिक्त की पेशकश करेगी. ये FD 6.75 प्रतिशत की ब्याज दर पाएंगे. 2 साल से 3 साल से कम की मैच्योरिटी पीरियड वाली जमा राशि अब 6.75 प्रतिशत ब्याज दर देगी. 3 साल से 5 साल से कम और 5 साल से कम और 10 साल तक की एफडी अब 6.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश करेगा.

आम जनता के लिए एसबीआई की नई FD ब्याज दरें 13 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गईं हैं.
 

 FD की अवधी  मिलने वाला ब्याज दर
 7 दिन से 45 दिन    3 प्रतिशत
 46 दिन से 179 दिन    4.5 प्रतिशत
 180 दिन से 210 दिन    5.25 प्रतिशत
 211 दिन से 1 वर्ष से कम    5.50 से 5.75 प्रतिशत
 1 साल से 2 साल से कम    6.75 से 6.10 प्रतिशत
 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम    6.25 से 6.75 प्रतिशत
 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम    6.10 से 6.25 प्रतिशत
 5 साल और 10 साल तक    6.10 से 6.25 प्रतिशत


वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की नई FD ब्याज दरें 13 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं. एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को सभी पीरियड में 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करता है. नए संशोधन के बाद, वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.5% से 7.25% मिलेगा.

 

FD की अवधी  मिलने वाला ब्याज दर
 7 दिन से 45 दिन    3.50 प्रतिशत
 46 दिन से 179 दिन    5 प्रतिशत
 180 दिन से 210 दिन    5.75 प्रतिशत
 211 दिन से 1 वर्ष से कम    6.25 प्रतिशत
 1 साल से 2 साल से कम    7.25 प्रतिशत
 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम    7.25 प्रतिशत
 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम    6.75 प्रतिशत
 5 साल और 10 साल तक    7.25 प्रतिशत


SBI ने सभी अवधियों में बल्क FD दरों में 50-100 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. 

मालूम हो कि आरबीआई ने बुधवार को लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की. इस ब्याज दर 5.90 से 6.25 हो गई है. वैश्विक रुझानों के कारण देश को जिस महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, उस पर रोक लगाने के लिए RBI मई 2022 से रेपो दरों में बढ़ोतरी कर रहा है.

SBI FD रेट बढ़ने से किसे होगा फायदा और किसे होगा नुकसान

SBI FD रेट बढ़ने से सिर्फ उन लोगों को फायदा होगा जो 2 करोड़ तक की FD कराएंगे या मैच्योरिटी रिन्यू करवाएंगे. इस दौरान जिनका FD 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है उनके लिए बैंक ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ें:  Inflation: रिटेल महंगाई में आई गिरावट, 11 वें महीने के निचले स्तर पर पहुंचा महंगाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement