Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इन Cryptocurrencies ने कभी करवाई थी शानदार कमाई, जानिए आज क्या है कीमत

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कई देशों की सरकारें सख्त हो गई हैं जिसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है

इन Cryptocurrencies ने कभी करवाई थी शानदार कमाई, जानिए आज क्या है कीमत
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का बाजार आजकल सुर्खियों में छाया हुआ है. धुआंधार कमाई की वजह से कई लोगों ने इसे अमीर बनने का बेहद आसान तरीका समझ लिया था. अचानक कई देशों की सरकारों की सख्ती की वजह से बिटकॉइन जैसे तमाम क्रिप्टोकरेंसियों के दाम धड़ाम से गिर गए. हालांकि इस दौरान कई ऐसे क्रिप्टोकरेंसी रहे जिन्होंने निवेशकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया. आइए जानते हैं इस वक़्त कौन सी क्रिप्टोकरेंसी किस रेट पर ट्रेड कर रही है.

बिटकॉइन (Bitcoin)

बिटकॉइन (Bitcoin) का कॉइनमार्केटकैप पर इस वक्त रेट 36.607.19 डॉलर चल रहा है. इसमें 0.05 प्रतिशत की तेजी है. इस रेट पर बिटकॉइन (Bitcoin) क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 691.17 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटकॉइन (Bitcoin) की अधिकतम कीमत 37,411.34 डॉलर और न्यूनतम कीमत 36,593.65 डॉलर रही है. इसके रिटर्न की बात करें तो 1 जनवरी 2022 से अब तक बिटकॉइन (Bitcoin) ने 20.05 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है. अब तक बिटकॉइन (Bitcoin) की सबसे अधिक कीमत 68,990.90 डॉलर रही है.

यह भी पढ़ें:  SEBI का आदेश, अब Mutual Fund स्कीम बंद करने के लिए जरूरी होगी यूनिट होल्डर्स की मंजूरी

एथेरियम (Ethereum)

एथेरियम (Ethereum) का मौजूदा समय में कॉइनमार्केटकैप पर रेट 2,399.58 डॉलर चल रहा है. इसमें इस वक्त 1.39 प्रतिशत की गिरावट है. इस रेट के हिसाब से कॉइनमार्केटकैप पर इस क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 290.35 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान एथेरियम (Ethereum) की अधिकतम कीमत 2478.37 डॉलर और न्यूनतम कीमत 2,391.46 डॉलर रही है. इसके रिटर्न की बात करें तो 1 जनवरी 2022 से अब तक एथेरियम ने 33.85 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है. अब तक एथेरियम की अधिकतम कीमत 4865.57 डॉलर रही है.

डॉजकॉइन (Dogecoin)

डॉजकॉइन (Dogecoin) का इस वक्त कॉइनमार्केटकैप पर रेट 0.1395 डॉलर चल रहा है. इसमें इस वक्त 1.71 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है. इस रेट पर डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 18.23 बिलियन डॉलर है. बीते चौबीस घंटे के दौरान डॉजकॉइन (Dogecoin) की अधिकतम कीमत 0.14 डॉलर और न्यूनतम कीमत 0.13 डॉलर रही है. इसके रिटर्न की बात करें तो 1 जनवरी 2022 से अब तकएथेरियम ने 14.37 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है. अब तक डॉजकॉइन की अधिकतम कीमत 0.740796 डॉलर रही है.

यह भी पढ़ें:  Bharti Airtel में 1 बिलियन USD निवेश करेगा Google, 1.28 % इक्विटी पर हक़

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement