Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Har Har Shambhu गाकर बुरी तरह फंसी Farmani Naaz, सॉन्ग के ओरिजिनल राइटर ने दी लीगल एक्शन की धमकी

Har Har Shambhu गाने को लेकर एक के बाद एक विवाद नया खड़ा हो रहा है. सावन के महीने में रिलीज हुआ ये गाना लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो चुका है. इस गाने की सिंगर Abhilipsa Panda से लेकर Farmani Naaz दोनों ही इसे अपना बता रही हैं. वहीं इस गाने के ओरिजिनल राइटर Jeetu Sharma ने अब फरमानी को आड़े हाथों लिया है.

Latest News
Har Har Shambhu गाकर बुरी तरह फंसी Farmani Naaz, सॉन्ग के ओरिजिनल राइटर ने दी लीगल एक्शन की धमकी

Har Har Shambhu Controversy हर हर शंभू विवाद 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सावन के समय रिलीज हुआ शिव भजन ‘हर हर शंभू’ (Har Har Shambhu) इन दिनों काफी सुर्खियों में है. गाने को लेकर रोज कोई ना कोई नया विवाद खड़ा हो रहा है. अब इस गाने को अपना ओरिजिनल बताने वाली फरमानी नाज (Farmani Naaz) के खिलाफ असली राइटर जीतू शर्मा (Jeetu Sharma) ने लीगल एक्शन लेने की बात कही है. वो फरमानी के खिलाफ कॉपीराइट एक्शन लेने का मन बना बैठे हैं. इस बारे में खुद जीतू शर्मा ने  बताया है. उन्होनें बताया है कि वो फरमानी से काफी नाराज हैं और अब वो ये कदम जल्द ही उठा सकते हैं. 

5 मई को हर हर शंभू गाने के ओरिजिनल राइटर जीतू शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर गाना पब्लिश किया था. रिलीज होते ही ये गाना काफी वायरल हो गया. देखते ही देखते गाने को करोड़ों व्यूज मिल गए. इस गाने को जीतू शर्मा ने लिखा भी है और अभिलिप्सा पांडा (Abhilipsa Panda) के साथ इसमें अपनी आवाज भी दी है. इसके बाद यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने इस गाने को रिक्रिएट किया. फरमानी नाज का ये वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर 24 जुलाई को पोस्ट किया गया था. फरमानी इस गाने को अपना बता रही हैं. इस बात से अब खफा होकर जीतू शर्मा ने उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्शन लेने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: Farmani Naaz का 'हर हर शंभू' सुन खफा हुए मुस्लिम उलेमा, सिंगर ने दे दिया करारा जवाब

जीतू ने फरमानी के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- 'मुझे फरमानी के गाना गाने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन वो हर जगह ये कह रही हैं कि ये गाना उनका ओरिजनल वर्जन है, जबकि ये गलत है. मुझे उनसे कोई तकलीफ नहीं होती अगर वो मेरा नाम क्रेडिट में दे देतीं. फरमानी ने कॉपीराइट का नियम तोड़ा है. अगर वो माफी नहीं मांगेंगी तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा.' 

ये भी पढ़ें: Farmani Naaz इस्लाम छोड़कर अपनाने वाली हैं हिंदू धर्म! वीडियो जारी कर कहा- 'मुझे बदनाम...'

जीतू ने आगे बताया कि इस गाने के फिलहाल करीब 300 से ज्यादा वर्जन बन चुके हैं. आपको बता दें कि ‘हर हर शंभू’ गाना अच्युत गोपी के ‘भजमन राधे’ की धुन पर बना है. न्यूयॉर्क में रहने वाली अच्युत गोपी ग्रैमी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी हैं. वो इस साल जनवरी में चर्चा में आई थीं, तब उनका एक भजन वायरल हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement