Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Benefits of Salt Water: नमक एक फायदे अनेक, इसका पानी पीएं और नहाएं भी, फिर देखें कमाल

Benefits of Salt Water: नमक के पानी पीने में भी फायदेमंद और इसके पानी से नहाने से भी बहुत लाभ होता है. जानिए और क्या-क्या हैं फायदे

Benefits of Salt Water: नमक एक फायदे अनेक, इसका पानी पीएं और नहाएं भी, फिर देखें कमाल
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हमारे शरीर (Salt in Body) को नमक की कितनी आवश्यकता है इस बात का अंदाजा हम बड़ी आसानी से लगा सकते हैं. जब कभी कोई व्रत बगैर नमक के किया जाता है तो उसके बाद शरीर में एनर्जी कितनी कम हो जाती है. शरीर को एक पर्याप्त मात्रा में नमक की जरूरत होती है. नमक के बगैर खाना तो अधूरा है ही,लेकिन शरीर में नमक की भूमिका बहुत अहम है.

सेहत से जुड़ी तमाम खबरें यहां एक क्लिक पर पढ़ें

यह एक ऐसा मिनरल है जो ज्यादा हो तो भी नुकसान करता है और कम होने पर भी नुकसान करता है. शरीर में इसकी मात्रा पर्याप्त होनी चाहिए. नमक सिर्फ खाने में नहीं बल्कि इसको पानी में डालकर उसके गरारे करने से कई छोटी-बड़ी बीमारियां दूर होती है. नमक का पानी रोजाना सुबह भी पिया जाता है. नमक के पानी से नहाने से आप नेगेटिविटी से दूर रहेंगे

यह भी पढ़ें - करेले की हर चीज है फायदेमंद, जानिए कैसे 

आईए आज जानते हैं पानी में नमक मिलाकर पीने के फायदे (Benefits to drink salt water in Hindi)

1- प्राकृतिक नमक में पाए जाने वाले मिनरल्स कई तरीके से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं. यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करने के साथ ही रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है, साथ ही मेटाबॉलिज्म भी ठीक करता है

2-जब आप प्राकृतिक नमक वाला यह पानी पीते हैं, तो आपकी लारग्रंथि सक्रिय होती है और पाचन तंत्र में अम्ल को सक्रिय कर बेहतर पाचनक्रिया में मददगार साबित होती है

3- आपकी त्वचा के लिए भी ये फायदेमंद है. इसमें मौजूद मिनरल्स आपकी त्वचा की गुणवत्ता सुधारने में मदद करते हैं. इसमें सल्फर, जिंक, आयोडीन और क्रोमियम जैसे तत्व त्वचा की गहराई से सफाई कर उसकी समस्याओं को समाप्त करते हैं।

4-शरीर के किसी भाग में सूजन या जलन होने पर भी प्राकृतिक नमक का यह पानी लाभ पहुंचाता है. जब शरीर को पर्याप्त मात्रा में सोडियम नहीं मिल पाता, तो रेनिन और एल्डोस्टेरॉन  मिलकर इस तरह की समस्याओं को पैदा कर सकते हैं

5-नमक का यह पानी आपकी हड्डियों पर सीधा प्रभाव डालता है. जब रक्त में अम्लीयता बढ़ जाती है, तो उसके निवारण के लिए शरीर हड्डियों से कैल्शि‍यम लेता है. ऐसे में नमक का पानी शरीर में प्राकृतिक रूप से क्षार की पूर्ति करता है और हड्डिेयों को सुरक्षि‍त रखता है
 
6-प्राकृतिक नमक में मौजूद कुछ मिनरल्स आपके तंत्रिका तंत्र को विश्राम देकर तनाव को कम करने में सहायक होते हैं और आपको बेहतर नींद लेने के लिए प्रेरित करते हैं

डॉक्टरों का मानना है कि एक गिलास पानी में 1/2 नमक डालकर पीना चाहिए, हालांकि नमक तुरंत पानी में घुल जाता है. लेकिन इससे अधिक नमक डालकर पानी पीने से आपको उल्टियां हो सकती हैं

यह भी पढ़ें- नमक के कितने प्रकार, जानिए इसके फायदों के बारे में सब कुछ

अधिक नमक का सेवन नुकसानदायक (Side Effects of access Salt in Food )

अध्ययनों से पता चलता है कि बहुत अधिक नमक का सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. दरअसल, बहुत अधिक मात्रा में नमक के सेवन से शरीर से मूत्र के माध्यम से अधिक कैल्सियम निकलता है, ऐसे में इसका प्रभाव आपकी हड्डियों पर पड़ता है. इससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं. अधिक मात्रा में नमक का सेवन हृदय संबंधी बीमारियों को भी बढ़ाता है. इसलिए सीमित मात्रा में ही नमक का सेवन करें

नमक के पानी से नहाने के फायदे (Benefits of salt water bath in Hindi)

एस्ट्रोलॉजी की मानें तो नमक के पानी से नहाने के कई फायदे हैं, आपका शरीर तो स्वस्थ्य रहता ही है, आपका मन भी काफी पॉजिटिव रहता है.बाहर की सारी नकारात्मक ऊर्जा पानी के साथ बह जाती है।

-तनाव से बचने के लिए हल्के गुनगुने पानी में नमक डालकर नहाना बेहद फायदेमंद होता है.इससे मानसिक रोगों का खतरा नहीं होता।
 
-नमक का पानी मिनरल्स से भरपूर होता है और त्वचा के रोमछिद्रों तक पहुंच कर सफाई करता है जिससे त्वचा में इंफेक्शन का खतरा नहीं होता
 
-नमक के पानी से नहाने पर त्वचा की कोशिकाओं का विकास अच्छा होता है और यह त्वचा के दाग, धब्बे एवं झुर्रियों पर भर सकारात्मक असर डालता है
 
-नमक के पानी से नहाने का एक बड़ा फायदा यह है कि हड्डियों में होने वाले हल्के फुल्क दर्द से राहत मिलती है और आगे चलकर आर्थराइटिस की समस्या यानी हड्डियों के दर्द से भी बचा जा सकता है

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement